रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रजरप्पा दौरे पर जाएंगे(Chief Minister Hemant Soren visit to Rajarappa). वहां प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिके के मंदिर में पूजा करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी और एसपी ने खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.
ये भी पढ़ेंः नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना
बता दें कि हर बार नए साल के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूजा करने और माता के दर्शन के लिए रजरप्पा मंदिर पहुंचते हैं. इस बार भी वो पूजा करने आ रहे हैं. वो हेलीकॉप्टर से रजरप्पा पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का यहां कुल 4 घंटे का कार्यक्रम है. उनके आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. डीसी एसपी ने हेलीपैड का भी मुआयना रविवार को किया था. साथ ही सुरक्षा को लेकर व्यापक निर्देश दिए.
मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीधे मंदिर जाएंगे. वहां वो पूजा अर्चना करेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि पूजा के बाद वो मंदिर परिसर में भ्रमण भी कर सकते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पिछले साल भी 1 जनवरी को पूजा करने के लिए यहां पहुंचे थे. इस साल वो एक जनवरी को व्यस्तता की वजह से यहां नहीं पहुंच सके. मुख्यमंत्री के आगमन को लेक मंदिर प्रबंधन की तरफ से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मंदिर के पंडा विधि विधान से पूजा अर्चना कराएंगे. बताया जा रहा है कि मुख्य्मंत्री हेमंत सोरेन पूजा करने के बाद वापस रांची के लिए निकल जाएंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आमलोगों के लिए थोड़ी देर के लिए मंदिर में प्रवेश बंद रहेगा. गौरतलब है कि नए साल के मौके पर काफी संख्या में लोग देश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल रजरप्पा पहुंचते हैं. मां की आराधना के साथ ही नए साल की शुरुआत करते हैं. मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से आमलोगों को कई तकलीफ नहीं हो, इसका मंदिर प्रबंधन की तरफ से विशेष ध्यान रखा जा रहा है.