रांचीः गुरुवार यानी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस सरकार ने तीन साल भले ही पूरा किया है. लेकिन गोल्डन टाइम कोरोना संक्रमण के कारण बर्बाद हो गए. हालांकि, पिछले एक साल में जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और योजनायें बनाई. इसका लाभ आने वाले सालों में दिखेगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो चुनौतियां झेली हैं, वह पिछले 20 सालों में किसी सरकार ने झेला होगा. इसके बावजदू हमारे लक्ष्य नहीं डगमगाये.
चुनौतियों के बावजूद लक्ष्य से नहीं डिगेः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन - Ranchi news
गुरुवार यानी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren ) ने कहा कि इस सरकार ने तीन साल भले ही पूरा किया है. लेकिन गोल्डन टाइम कोरोना संक्रमण के कारण बर्बाद हो गए. हालांकि, पिछले एक साल में जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और योजनायें बनाई.
रांचीः गुरुवार यानी 29 दिसंबर को हेमंत सरकार की तीन साल पूरे हो गए हैं. तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस सरकार ने तीन साल भले ही पूरा किया है. लेकिन गोल्डन टाइम कोरोना संक्रमण के कारण बर्बाद हो गए. हालांकि, पिछले एक साल में जनहित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए और योजनायें बनाई. इसका लाभ आने वाले सालों में दिखेगा. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जो चुनौतियां झेली हैं, वह पिछले 20 सालों में किसी सरकार ने झेला होगा. इसके बावजदू हमारे लक्ष्य नहीं डगमगाये.