ETV Bharat / state

बीजेपी पर जमकर बोले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- जनता की अदालत है, समय पर मिलेगा जवाब

कांग्रेस विधायक के पास से कैश बरामदगी को बीजेपी का साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नई राजनीतिक परिभाषा लिखने का प्रयास कर रही है. विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां भी गैरभाजपाई सरकार है वहां यही स्थिति है.

Chief Minister Hemant Soren reaction on Congress MLA cash scandal
Chief Minister Hemant Soren reaction on Congress MLA cash scandal
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 7:26 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक के पास से कैश बरामदगी को बीजेपी का साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नई राजनीतिक परिभाषा लिखने का प्रयास कर रही है. विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां भी गैरभाजपाई सरकार है वहां यही स्थिति है. उदाहरण आपलोगों के सामने है, यहां भी कमोवेश यही स्थिति है.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार

जनता की अदालत है बीजेपी को समय पर मिलेगा जवाब: बीजेपी द्वारा हर दिन सरकार गिरने की बात कही जा रही है. यह इनके फेसबुक, ट्यूटर आदि देखने से आपको पता चल जायेगा. झारखंड में विधायकों के उपर भी इनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिन पानी जैसी मछली जैसी हो गई है जो एक पल भी वगैर सत्ता के नहीं रह सकती. इसकी तड़प और बू इनकी गंदी राजनीति का यह एक चेहरा देखने को मिला है. जो एक मजबूत लोकतंत्र पर बड़ा हमला है. लेकिन इनकी हड़कतों से हम ना पहले विचलित थे और ना अभी विचलित हैं.

सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गिराने का प्रयास चुनाव परिणाम आने के दिन से हो रहा है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हमें पता है कि ये कितने निचले स्तर तक जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की अदालत है समय पर इन्हें जवाब मिलेगा. आपको बता दें कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में कैश के साथ पकड़े गए थे. जिसके कांग्रेस ने तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमव विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को पार्टी से निलंबित कर दिया. फिलहाल ये तीनों विधायक पश्चिम बंगाल के जेल में है. इस घटना को लेकर झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाजपा पर सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक के पास से कैश बरामदगी को बीजेपी का साजिश बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक नई राजनीतिक परिभाषा लिखने का प्रयास कर रही है. विधानसभा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जहां भी गैरभाजपाई सरकार है वहां यही स्थिति है. उदाहरण आपलोगों के सामने है, यहां भी कमोवेश यही स्थिति है.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार

जनता की अदालत है बीजेपी को समय पर मिलेगा जवाब: बीजेपी द्वारा हर दिन सरकार गिरने की बात कही जा रही है. यह इनके फेसबुक, ट्यूटर आदि देखने से आपको पता चल जायेगा. झारखंड में विधायकों के उपर भी इनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिन पानी जैसी मछली जैसी हो गई है जो एक पल भी वगैर सत्ता के नहीं रह सकती. इसकी तड़प और बू इनकी गंदी राजनीति का यह एक चेहरा देखने को मिला है. जो एक मजबूत लोकतंत्र पर बड़ा हमला है. लेकिन इनकी हड़कतों से हम ना पहले विचलित थे और ना अभी विचलित हैं.

सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गिराने का प्रयास चुनाव परिणाम आने के दिन से हो रहा है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है हमें पता है कि ये कितने निचले स्तर तक जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की अदालत है समय पर इन्हें जवाब मिलेगा. आपको बता दें कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में कैश के साथ पकड़े गए थे. जिसके कांग्रेस ने तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमव विक्सल कोंगारी और राजेश कच्छप को पार्टी से निलंबित कर दिया. फिलहाल ये तीनों विधायक पश्चिम बंगाल के जेल में है. इस घटना को लेकर झारखंड की राजनीति गरमाई हुई है.

Last Updated : Aug 1, 2022, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.