रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार की रात फुटपाथ ऊपर कड़ाके की ठंड में जीवन गुजारने वाले लोगों के बीच कंबल बांटे. हेमंत सोरेन शहर के विभिन्न फुटपाथों और रैन बसेरों में पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कड़ाके की ठंड के बीच गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबलों का वितरण किया.
रैन बसेरा का भी निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने शहीद चौक, काली मंदिर, रांची स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड आदि अनेक स्थलों पर कंबल के साथ-साथ स्वेटर, ऊनी टोपी और जैकेट का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री ने खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को देखा. बढ़ती ठंड से इन्हें राहत पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है. इनके राहत के लिए कम्बल वितरण राज्य सरकार का एक छोटा सा प्रयास है.
ये भी पढ़ें- पीएम से मिलकर रांची लौटे सीएम हेमंत सोरेन, कहा- आगे चलकर केंद्र के कैबिनेट मंत्रियों से भी करेंगे मुलाकात
सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि आने वाले समय में इन सभी गरीब, असहाय और जरूरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर हो सके इसके लिए वर्तमान सरकार निरंतर कार्य करेगी. सरकार की योजनाओं का लाभ इन सभी लोगों को शत प्रतिशत पहुंचे यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
जिला प्रशासन को राज्य सरकार का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से सभी जिलों के जिला प्रशासन को यह निर्देश दिया कि सभी जिला अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए फुटपाथों, चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.