रांची: दुमका से 1200 से 1500 मजदूर को बीआरओ के काम में रोजगार देने के लिए आज स्पेशल श्रमिक ट्रेन उधमपुर के लिए रवाना होगी और वहां से मजदूर लद्दाख जाऐंगे.
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विशेष विमान से दुमका के लिए रवाना हुए. जहां BRO द्वारा श्रमिकों को विशेष ट्रेन से लद्दाख ले जाने पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और मजदूरों को चीन सीमा के पास बनने वाली सड़क के लिए रवाना करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी रांची से दुमका के लिए रवाना हुए.
पढ़ें-गांजा प्लांट पर निर्दोष को फंसाने के मामले में ADG ने की पूछताछ, मुख्य षड्यंत्रकारी गिरफ्तार
बता दें कि राज्य सरकार पहली बार एमओयू साइन कर झारखंड के मजदूरों को अपनी निगरानी में बाहर के राज्यों में काम करने के लिए भेज रही है. वहीं, शुक्रवार को खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा रद्द हुआ था.