ETV Bharat / state

राज्यों का विकास होगा तभी देश का होगा विकास, दिल्ली से लौटने के बाद बोले सीएम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली से रांची वापस आ चुके हैं. दिल्ली में वो नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए. राज्य से जुड़े मुद्दों को बैठक उठाया.

Hemant Soren attended meeting of NITI Aayog
Hemant Soren attended meeting of NITI Aayog
author img

By

Published : May 29, 2023, 6:49 AM IST

Updated : May 29, 2023, 6:56 AM IST

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

रांचीः नीति आयोग की बैठक से लौटकर वापस आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा, तब तक किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री के अनुसार यह बातें खुद प्रधानमंत्री ने कही हैं, ऐसे में जरूरी है कि हर राज्य का विकास हो.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: मजदूर यूनियन के कन्वेंशन में नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- वर्कर्स को संप्रदाय के आधार पर बांटने वालों के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई

नीति आयोग की बैठक में रखी गई बातेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य से संबंधित जो भी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतानी थी, वह सभी बातें उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री के सामने रखी हैं. प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि राज्य के विकास से ही देश का विकास होगा. ऐसे में सभी तरह के विकास कार्यों में केंद्र की सहभागिता जरूरी है.

नए संसद भवन पर बोला, पहलवानों के साथ क्या हो रहाः रांची एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नए संसद भवन को लेकर सवाल किए, मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि आपने यह नहीं देखा कि आज दिल्ली में पहलवानों के साथ क्या हुआ. इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री अपनी कार में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना हो गए.

नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर वापस लौटे थे सीएमः रविवार की देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर रांची वापस लौटे थे. बैठक से संबंधित सवाल पूछने पर सीएम ने सिर्फ यही कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि राज्य और केंद्र मिलकर इसमें सकारात्मक पहल करे.

हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

रांचीः नीति आयोग की बैठक से लौटकर वापस आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा, तब तक किसी भी देश का विकास नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री के अनुसार यह बातें खुद प्रधानमंत्री ने कही हैं, ऐसे में जरूरी है कि हर राज्य का विकास हो.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: मजदूर यूनियन के कन्वेंशन में नेताओं ने भरी हुंकार, कहा- वर्कर्स को संप्रदाय के आधार पर बांटने वालों के खिलाफ लड़ेंगे लड़ाई

नीति आयोग की बैठक में रखी गई बातेंः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य से संबंधित जो भी बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतानी थी, वह सभी बातें उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री के सामने रखी हैं. प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि राज्य के विकास से ही देश का विकास होगा. ऐसे में सभी तरह के विकास कार्यों में केंद्र की सहभागिता जरूरी है.

नए संसद भवन पर बोला, पहलवानों के साथ क्या हो रहाः रांची एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नए संसद भवन को लेकर सवाल किए, मुख्यमंत्री ने सिर्फ इतना कहा कि आपने यह नहीं देखा कि आज दिल्ली में पहलवानों के साथ क्या हुआ. इतना कहने के बाद मुख्यमंत्री अपनी कार में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना हो गए.

नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर वापस लौटे थे सीएमः रविवार की देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर रांची वापस लौटे थे. बैठक से संबंधित सवाल पूछने पर सीएम ने सिर्फ यही कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा है कि जब तक राज्यों का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि राज्य और केंद्र मिलकर इसमें सकारात्मक पहल करे.

Last Updated : May 29, 2023, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.