रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के लोगों से माफी मांगी है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे पावर कट को लेकर राज्य के लोग काफी समस्या झेल रहे हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इस असुविधा के लिए क्षमा मांगी है.
![Chief Minister Hemant Soren apologizes to people for electricity problem](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5778173_ss.jpg)
सोमवार की सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि 154 करोड़ की लागत से राज्य के सभी पावर ग्रिड के मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है, जिसके कारण राज्य वासियों को असुविधा उठानी पड़ रही है. राजधानी के हटिया ग्रिड की चर्चा करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा है कि हटिया ग्रिड के मेंटेनेंस के लिए 5 दिन 10- 10 घंटे की शटडाउन की जरूरत थी. इसमें 3 दिन का काम हो चुका है और 2 दिन 10-10 घंटे अगले 2 सप्ताह में दिन के वक्त बिजली जाएगी.
इसे भी पढ़ें:- ट्विटर पर CM से की गई शिकायत, एक्शन में आएं DC जांच के लिए पहुंचे ईचाकडीह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक बार यह सारे काम पूरे हो जाएं तो बिजली की समस्या से काफी हद तक निजात मिल जाएगा. इतना ही नहीं अपने ट्विटर के अंत में उन्होंने साफ लिखा है कि सभी लोगों को इस से हो रही असुविधा के लिए क्षमा मांगते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सेरेन अपने टि्वटर हैंडल से लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं, साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुन रहे हैं. उनके इस प्रयास को लेकर राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा है. दरअसल राज्य में अभी तक केबिनेट एक्सपेंशन नहीं हुआ है और विभागों के बंटवारे पर भी तस्वीर साफ नहीं हुई है.