रांची: झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हाई कोर्ट परिसर में झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ सहित सभी न्यायिक अधिकारी और महाधिवक्ता शामिल हुए. झंडोत्तोलन के बाद सशस्त्र बल ने परेड की और मुख्य न्यायाधीश को सलामी दी गई. राष्ट्रगीत गाकर अमर शहीदों को याद किया गया.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के सामने ही विधायक भाई ने लोगों से कहा, बीडीओ-CO नहीं सुनते और आप जूता-चप्पल नहीं चला रहे तो अफसोस है
झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यालय न्याय सदन डोरंडा में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. झालसा परिसर में मुख्य न्यायाधीश ने तिरंगा फहराया. वहीं, हाईकोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन किया. हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतु कुमार ने झंडोत्तोलन किया. स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने काउंसिल कार्यालय में झंडोत्तोलन किया.