ETV Bharat / state

डुमरी विधानसभा उपचुनाव: 8 सितंबर को 8 बजे से होगी काउंटिंग, 24 राउंड में होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला - etv news

8 सितंबर को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम की घोषणा हो जाएगी. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने ईटीवी भारत के साथ खास बीतचीत की है.

K Ravi Kumar special conversation with ETV Bharat
K Ravi Kumar special conversation with ETV Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 5:27 PM IST

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ संवाददाता भुवन किशोर झा की खास बातचीत

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में किसकी जीत होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. 5 सितंबर को इस सीट पर हुए मतदान के बाद शुक्रवार यानी 8 सितंबर को मतों की गिनती होगी. गिरिडीह के बाजार समिति में होने वाली मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से होगी, जिसके लिए मतगणना स्थल पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Dumri By Election: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 8 सितंबर को खुलेगा पिटारा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम को बज्रगृह से लाकर कॉउटिंग हॉल में रखा जायेगा. रुझान मतगणना शुरू होने के एक घंटे के अंदर आ जायेगा.

24 राउंड में होगी मतगणना: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया है. जिसके तहत मतगणना 24 राउंड में पूरा किया जायेगा. प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी. मतगणना हॉल में 16 टेबल बनाए गए हैं. इस तरह से शाम 4 बजे तक मतगणना कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है. मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखा है.

मतदान में पुरुष वोटर की अपेक्षा महिलाएं रहीं आगे: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान पुरुष वोटर की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक भागीदारी निभाई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 72% महिला मतदाताओं ने मतदान किया है जबकि पुरुष मतदाता का मतदान प्रतिशत 57% है. महिला वोटर कम रहने के बावजूद महिलाओं ने जिस तरह से मतदान में हिस्सा लिया, वह बेहद ही स्वागत योग्य है. इस चुनाव में 64.84 वोटिंग हुई है.

बेबी देवी सहित 06 की किस्मत का होगा फैसला: शुक्रवार को होने वाले मतगणना में डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के द्वारा 5 सितंबर को किए गए मतदान का फैसला होगा. जिसमें बेबी देवी सहित 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आना ईवीएम के खुलते ही शुरू हो जाएगा. हालांकि, चुनाव परिणाम आने से पहले जीत के दावे का दौर जारी है. एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनी आजसू की यशोदा देवी और झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के बीच कांटे की टक्कर है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के साथ संवाददाता भुवन किशोर झा की खास बातचीत

रांची: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में किसकी जीत होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. 5 सितंबर को इस सीट पर हुए मतदान के बाद शुक्रवार यानी 8 सितंबर को मतों की गिनती होगी. गिरिडीह के बाजार समिति में होने वाली मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से होगी, जिसके लिए मतगणना स्थल पर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Dumri By Election: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 8 सितंबर को खुलेगा पिटारा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग के बाद ईवीएम को बज्रगृह से लाकर कॉउटिंग हॉल में रखा जायेगा. रुझान मतगणना शुरू होने के एक घंटे के अंदर आ जायेगा.

24 राउंड में होगी मतगणना: मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी करते हुए आवश्यक निर्देश जारी किया है. जिसके तहत मतगणना 24 राउंड में पूरा किया जायेगा. प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी. मतगणना हॉल में 16 टेबल बनाए गए हैं. इस तरह से शाम 4 बजे तक मतगणना कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई जा रही है. मतगणना स्थल पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखा है.

मतदान में पुरुष वोटर की अपेक्षा महिलाएं रहीं आगे: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान पुरुष वोटर की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक भागीदारी निभाई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि 72% महिला मतदाताओं ने मतदान किया है जबकि पुरुष मतदाता का मतदान प्रतिशत 57% है. महिला वोटर कम रहने के बावजूद महिलाओं ने जिस तरह से मतदान में हिस्सा लिया, वह बेहद ही स्वागत योग्य है. इस चुनाव में 64.84 वोटिंग हुई है.

बेबी देवी सहित 06 की किस्मत का होगा फैसला: शुक्रवार को होने वाले मतगणना में डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के द्वारा 5 सितंबर को किए गए मतदान का फैसला होगा. जिसमें बेबी देवी सहित 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आना ईवीएम के खुलते ही शुरू हो जाएगा. हालांकि, चुनाव परिणाम आने से पहले जीत के दावे का दौर जारी है. एनडीए की ओर से प्रत्याशी बनी आजसू की यशोदा देवी और झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी के बीच कांटे की टक्कर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.