ETV Bharat / state

सीईओ ने पहले चरण के चुनाव को लेकर दिए निर्देश, कहा- सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी फोटो युक्त वोटर स्लिप की डिलीवरी करें सुनिश्चित - मतदाता जागरूकता अभियान

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. उन्होंने सभी को मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने पहले चरण के मतदान से पहले सभी मतदाताओं के घर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी करने का निर्देश दिया.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 8:10 PM IST

रांचीः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाताओं के घर फोटो युक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पहले चरण के मतदान के पहले यह काम किया जाना है.

देखें पूरी खबर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप का वितरण कराने का भी निर्देश दिया है. यह काम बूथ लेवल ऑफिसर करेंगे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया समेत सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.

मतदाताओं की सहूलियत के लिए उठाए कदम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप के वितरण को लेकर सभी बीएलओ हर दिन का प्रतिवेदन देंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी दूसरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर दिन मतदान केंद्रों के स्तर पर वितरित फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सहुलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की पल-पल की खबर

हेल्पलाइन नंबर- 1950 के जरिए लेंगे जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी जिलों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन के संचालन से जुड़े ऑपरेटर कुछ मतदाताओं को कॉल कर यह जानकारी लेंगे कि उन्हें बीएलओ ने फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप उपलब्ध कराया है या नहीं. इसके साथ अगर किन्हीं वजहों से किसी मतदाता को उसके घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप नहीं मिल सका है तो उसे उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगें.

आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतें मिलती है, तो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, उपहार या दूसरे संदिग्ध सामानों की आवाजाही रोकने और उसकी बरामदगी की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया नामांकन, जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय से होगी टक्कर

ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र, डमी बैलेट पेपर और वोटर स्लिप के वितरण की दिशा में कार्रवाई होगी. उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों और वहां सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजामों की भी जानकारी ली.

इसके साथ ही उन्होंने गैर जमानती वारंटों के तामिला को लेकर की गई कार्रवाई, जिलों में लाइसेंसी हथियारों की संख्या, उसका भौतिक सत्यापन और उसके जमा होने से संबंधित आंकड़ों और आईपीसी की धारा-107 के अंतर्गत की जानेवाली कार्रवाई की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली.

रांचीः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाताओं के घर फोटो युक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पहले चरण के मतदान के पहले यह काम किया जाना है.

देखें पूरी खबर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप का वितरण कराने का भी निर्देश दिया है. यह काम बूथ लेवल ऑफिसर करेंगे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया समेत सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.

मतदाताओं की सहूलियत के लिए उठाए कदम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप के वितरण को लेकर सभी बीएलओ हर दिन का प्रतिवेदन देंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी दूसरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर दिन मतदान केंद्रों के स्तर पर वितरित फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सहुलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की पल-पल की खबर

हेल्पलाइन नंबर- 1950 के जरिए लेंगे जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी जिलों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन के संचालन से जुड़े ऑपरेटर कुछ मतदाताओं को कॉल कर यह जानकारी लेंगे कि उन्हें बीएलओ ने फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप उपलब्ध कराया है या नहीं. इसके साथ अगर किन्हीं वजहों से किसी मतदाता को उसके घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप नहीं मिल सका है तो उसे उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगें.

आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतें मिलती है, तो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित होगी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, उपहार या दूसरे संदिग्ध सामानों की आवाजाही रोकने और उसकी बरामदगी की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया नामांकन, जमशेदपुर पूर्वी से सरयू राय से होगी टक्कर

ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र, डमी बैलेट पेपर और वोटर स्लिप के वितरण की दिशा में कार्रवाई होगी. उन्होंने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों और वहां सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजामों की भी जानकारी ली.

इसके साथ ही उन्होंने गैर जमानती वारंटों के तामिला को लेकर की गई कार्रवाई, जिलों में लाइसेंसी हथियारों की संख्या, उसका भौतिक सत्यापन और उसके जमा होने से संबंधित आंकड़ों और आईपीसी की धारा-107 के अंतर्गत की जानेवाली कार्रवाई की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली.

Intro:
रांची। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को पहले चरण के लिए मतदान के पहले सभी मतदाताओं के घर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

चौबे ने सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ये निर्देश दिए। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारियो को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप का वितरण कराने का भी निर्देश दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप के वितरण को लेकर सभी बीएलओ हर दिन का प्रतिवेदन देंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी दूसरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर दिन मतदान केंद्रों के स्तर पर वितरित फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने औऱ मतदाताओं की सहुलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
Body:
हेल्पलाइन नंबर-1950 के जरिए लेंगे जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी जिलों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन संचालन से जुड़े ऑपरेटर कुछ मतदाताओं को कॉल कर यह जानकारी लेंगे कि उन्हें बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप उपलब्ध कराया गया है या नहीं। इसके साथ अगर किन्हीं वजहों से किसी मतदाता को उसके घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप नहीं मिल सका है तो उसे उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएं।

आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी शिकायतों पर त्वरित हो कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित शिकायतें मिलती है तो वे भारत निर्वाचन आय़ोग के निर्देश के आलोक में कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने की दिशा में अवैध नकदी, शराब, मादक पदार्थ, उपहार या अन्य संदिग्ध सामानों की आवाजाही रोकने व उसकी बरामदगी की दिशा में वे आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए

Conclusion:ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र, डमी बैलेट पेपर और वोटर्स स्लिप

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए ब्रेल लिपि में मतदाता पहचान पत्र, डमी बैलेट पेपर और वोटर स्लिप का वितरण की दिशा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संवेदनशील मतदान केंद्रों और वहां सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजामों की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली। उन्होंने गैर जमानती वारंटों के तामिला को लेकर की गई कार्रवाई, जिलों में लाइसेंसी हथियारों की संख्या, उसका भौतिक सत्यापन और उसके जमा होने से संबंधित आंकड़ों और आईपीसी की धारा-107 के अंतर्गत की जानेवाली कार्रवाई की भी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से ली।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया समेत सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.