ETV Bharat / state

5 जनवरी को होगा नया वोटर लिस्ट जारी, राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन आयोग ने की बैठक - Jharkhand News

रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक (CEC meeting regarding voter list revision in Ranchi) की. इसमें मतदाताओं की समस्या और वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्या पर विचार- विमर्श किया गया. मतदान केंद्रों के निरीक्षण और नया वोटर लिस्ट प्रकाशन की भी बात कही.

Chief Election Commission
Chief Election Commission
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:11 AM IST

रांची: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक हुई (CEC meeting regarding voter list revision in Ranchi). मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करते हुए मतदाताओं की समस्या और वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्या को जाना.

यह भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग सोसायटी में लगाएगा कैंप, बनाएगा नए मतदाता

मतदाताओं की परेशानी पर हुआ विचार: इस दौरान सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था. बैठक में भाजपा और वामदलों के नेताओं ने मतदाताओं की परेशानी से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की, जिनके मतदाता पहचान पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी है, मसलन घर का पता बदलने संबंधित शिकायत हो उसे फॉर्म 8 में भरकर आवेदन कर सकते हैं. बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश ने कहा कि 2019 में छपे मतदाता सूची को ही अमल में लाया जाए. उसी मतदाता सूची में नाम जोड़ा या घटाया जाए.

मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ना: झारखंड में अनेकों शहरी क्षेत्र में बहुत सी नई कॉलोनी का निर्माण कुछ वर्षों में हुआ है. बीएलओ को उस नई कॉलोनी में जाकर वहां से फॉर्म लेकर फोटो मतदाता सूची में नाम दर्ज करना चाहिए. चंद्र प्रकाश ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि झारखंड में बहुत से शिक्षण संस्थान हैं. जिसमें 18 वर्ष के और उसके ऊपर के बच्चे पढ़ाई करते हैं. उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाता है. उदाहरण के रूप में बीआईटी मेसरा, आईआईटी धनबाद, चंद्रवंशी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी. इन कॉलेजों में विशेष तौर पर कैंप लगाकर मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि बूथ का भी पुनरीक्षण होनी चाहिए. जिससे यह पता चले कि वोटर से कितनी दूरी पर बूथ स्टेशन अवस्थित है. उसको उनके नजदीकी बूथ केंद्र पर दिया जाए.

नया वोटर लिस्ट का प्रकाशन : 5 जनवरी को नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु 5 मानक तय किए गए हैं. जिसमें शुद्धता, समावेशी, पारदर्शिता, सहभागिता और तकनीकी सक्षम शामिल है. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता में है. जिसके तहत वोटर लिस्ट में दर्ज मतदाता का नाम, पता, आयु और अन्य शुद्ध रहे. डुप्लीकेट नामों से बचा जाए. यह कार्य संपादित करना है. वर्तमान समय में आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2 करोड़ 39 लाख 89 हजार 195 मतदाताओं की संख्या है जबकि अनुमानित जनसंख्या 4 करोड़ 14 लाख 71 हजार 111 है.

रांची: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर मंगलवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में राजनीतिक दलों की बैठक हुई (CEC meeting regarding voter list revision in Ranchi). मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करते हुए मतदाताओं की समस्या और वोटर लिस्ट से जुड़ी समस्या को जाना.

यह भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग सोसायटी में लगाएगा कैंप, बनाएगा नए मतदाता

मतदाताओं की परेशानी पर हुआ विचार: इस दौरान सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था. बैठक में भाजपा और वामदलों के नेताओं ने मतदाताओं की परेशानी से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के नेताओं से अपील की, जिनके मतदाता पहचान पत्र में किसी तरह की गड़बड़ी है, मसलन घर का पता बदलने संबंधित शिकायत हो उसे फॉर्म 8 में भरकर आवेदन कर सकते हैं. बैठक में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनाव विभाग संयोजक चंद्रप्रकाश ने कहा कि 2019 में छपे मतदाता सूची को ही अमल में लाया जाए. उसी मतदाता सूची में नाम जोड़ा या घटाया जाए.

मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ना: झारखंड में अनेकों शहरी क्षेत्र में बहुत सी नई कॉलोनी का निर्माण कुछ वर्षों में हुआ है. बीएलओ को उस नई कॉलोनी में जाकर वहां से फॉर्म लेकर फोटो मतदाता सूची में नाम दर्ज करना चाहिए. चंद्र प्रकाश ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा कि झारखंड में बहुत से शिक्षण संस्थान हैं. जिसमें 18 वर्ष के और उसके ऊपर के बच्चे पढ़ाई करते हैं. उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो पाता है. उदाहरण के रूप में बीआईटी मेसरा, आईआईटी धनबाद, चंद्रवंशी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी. इन कॉलेजों में विशेष तौर पर कैंप लगाकर मतदाता सूची में युवाओं का नाम जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि बूथ का भी पुनरीक्षण होनी चाहिए. जिससे यह पता चले कि वोटर से कितनी दूरी पर बूथ स्टेशन अवस्थित है. उसको उनके नजदीकी बूथ केंद्र पर दिया जाए.

नया वोटर लिस्ट का प्रकाशन : 5 जनवरी को नये वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा. इस वर्ष भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु 5 मानक तय किए गए हैं. जिसमें शुद्धता, समावेशी, पारदर्शिता, सहभागिता और तकनीकी सक्षम शामिल है. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए के रवि कुमार ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता में है. जिसके तहत वोटर लिस्ट में दर्ज मतदाता का नाम, पता, आयु और अन्य शुद्ध रहे. डुप्लीकेट नामों से बचा जाए. यह कार्य संपादित करना है. वर्तमान समय में आयोग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 2 करोड़ 39 लाख 89 हजार 195 मतदाताओं की संख्या है जबकि अनुमानित जनसंख्या 4 करोड़ 14 लाख 71 हजार 111 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.