ETV Bharat / state

CHHATH PUJA 2021: मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण, चेंजिंग रूम की व्यवस्था के निर्देश

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 8:10 PM IST

छठ महापर्व (CHHATH PUJA 2021) की तैयारी को लेकर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, जोड़ा तालाब, भरम टोली तालाब, बड़गाईं तालाब और जुमार नदी छठ घाट का निरीक्षण (Chhath Ghat inspection ) किया.

CHHATH PUJA 2021 Mayor Asha Lakra Chhath Ghat  inspection
मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण

रांचीः छठ महापर्व (CHHATH PUJA 2021) की तैयारी को लेकर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, जोड़ा तालाब, भरम टोली तालाब, बड़गाईं तालाब और जुमार नदी छठ घाट का निरीक्षण किया(Chhath Ghat inspection ) . जोड़ा तालाब के निरीक्षण के दौरान मेयर ने रांची नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जोड़ा तालाब छठ घाट के समीप छठ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम का निर्माण कराएं. मेयर ने कहा कि लगभग सभी छठ घाट तैयार हो चुके हैं, जहां जेसीबी की आवश्यकता है, वहां जेसीबी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जहां सफाईकर्मियों की आवश्यकता है, वहां सफाईकर्मियों के माध्यम से छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले नड्डा- अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी

तालाब में रेड रिबन लगाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मेयर ने छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित तालाबों और जलाशयों में रेड रिबन लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि छठव्रती सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए तालाब में गहराई की ओर न जाएं. मेयर आशा लकड़ा ने यह भी कहा कि भरमटोली तालाब की सफाई में रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों समेत स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया है. बड़गाईं तालाब की सफाई हो चुकी है, सिर्फ सीढ़ियों पर काई लगी हुई है. सफाईकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द तालाब की सीढ़ियों से काई की सफाई करें.

CHHATH PUJA 2021 Mayor Asha Lakra Chhath Ghat  inspection
मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण
वीड हार्वेस्टर मशीन से सफाई मेयर ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षद, जोनल सुपरवाइजर, सुपरवाइजर और सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर छठ घाटों की सफाई कर रहे हैं. जगन्नाथपुर तालाब की सफाई वीड हार्वेस्टर मशीन से कराई जा रही है. आगामी छठ महापर्व से पूर्व भरम टोली तालाब के छठ घाट का भी निर्माण कराया जाएगा. मेयर ने स्थानीय लोगों के समक्ष घोषणा की कि छठ घाट के निर्माण में रांची नगर निगम की ओर से भी सहयोग किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इतने कम समय में कुछ तालाबों में फैले जलकुम्भी की सफाई संभव नहीं है, इसलिए तालाब के उस हिस्से की सफाई कराई गई है, जहां छठव्रती पूजा करते हैं. तालाब में गंदगी न फैलाएंमेयर ने यह भी कहा कि फिलहाल काली पूजा व चित्रगुप्त पूजा के बाद कुछ तालाबों व जलाशयों में मूर्ति व पूजन सामग्रियां विसर्जित की जा रहीं हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि तालाबों व जलाशयों में बनाए गए जलकुंड में ही मूर्ति व पूजन सामग्रियां विसर्जित करें, ताकि तालाब में गंदगी न फैले. उन्होंने यह भी कहा कि जुमार, पोटपोटो व स्वर्णरेखा नदी स्थित छठ घाटों की सफाई जेसीबी से कराई जा रही है, ताकि नदी के स्वच्छ व कलकल बहते निर्मल जल में छठव्रती सूर्यदेव की आराधना कर सकें.

रांचीः छठ महापर्व (CHHATH PUJA 2021) की तैयारी को लेकर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, जोड़ा तालाब, भरम टोली तालाब, बड़गाईं तालाब और जुमार नदी छठ घाट का निरीक्षण किया(Chhath Ghat inspection ) . जोड़ा तालाब के निरीक्षण के दौरान मेयर ने रांची नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जोड़ा तालाब छठ घाट के समीप छठ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम का निर्माण कराएं. मेयर ने कहा कि लगभग सभी छठ घाट तैयार हो चुके हैं, जहां जेसीबी की आवश्यकता है, वहां जेसीबी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जहां सफाईकर्मियों की आवश्यकता है, वहां सफाईकर्मियों के माध्यम से छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले नड्डा- अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी

तालाब में रेड रिबन लगाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मेयर ने छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित तालाबों और जलाशयों में रेड रिबन लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि छठव्रती सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए तालाब में गहराई की ओर न जाएं. मेयर आशा लकड़ा ने यह भी कहा कि भरमटोली तालाब की सफाई में रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों समेत स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया है. बड़गाईं तालाब की सफाई हो चुकी है, सिर्फ सीढ़ियों पर काई लगी हुई है. सफाईकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द तालाब की सीढ़ियों से काई की सफाई करें.

CHHATH PUJA 2021 Mayor Asha Lakra Chhath Ghat  inspection
मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण
वीड हार्वेस्टर मशीन से सफाई मेयर ने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी पार्षद, जोनल सुपरवाइजर, सुपरवाइजर और सफाईकर्मी दिन-रात मेहनत कर छठ घाटों की सफाई कर रहे हैं. जगन्नाथपुर तालाब की सफाई वीड हार्वेस्टर मशीन से कराई जा रही है. आगामी छठ महापर्व से पूर्व भरम टोली तालाब के छठ घाट का भी निर्माण कराया जाएगा. मेयर ने स्थानीय लोगों के समक्ष घोषणा की कि छठ घाट के निर्माण में रांची नगर निगम की ओर से भी सहयोग किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इतने कम समय में कुछ तालाबों में फैले जलकुम्भी की सफाई संभव नहीं है, इसलिए तालाब के उस हिस्से की सफाई कराई गई है, जहां छठव्रती पूजा करते हैं. तालाब में गंदगी न फैलाएंमेयर ने यह भी कहा कि फिलहाल काली पूजा व चित्रगुप्त पूजा के बाद कुछ तालाबों व जलाशयों में मूर्ति व पूजन सामग्रियां विसर्जित की जा रहीं हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि तालाबों व जलाशयों में बनाए गए जलकुंड में ही मूर्ति व पूजन सामग्रियां विसर्जित करें, ताकि तालाब में गंदगी न फैले. उन्होंने यह भी कहा कि जुमार, पोटपोटो व स्वर्णरेखा नदी स्थित छठ घाटों की सफाई जेसीबी से कराई जा रही है, ताकि नदी के स्वच्छ व कलकल बहते निर्मल जल में छठव्रती सूर्यदेव की आराधना कर सकें.
Last Updated : Nov 7, 2021, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.