रांचीः जिला के तुपुदाना ओपी में पदस्थापित रहीं सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की मौत के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दिया (Chargesheet on sub inspector Sandhya death case) है. पुलिस के द्वारा दायर किये गए चार्जशिट में पशु तस्करों के द्वारा जान-बूझकर हत्या की नीयत से महिला दरोगा के ऊपर वाहन चढ़ाने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें- कार्रवाई: एसआई संध्या को कुचल कर मारने का आदेश देने वाला गिरफ्तार
चार पशु तस्करों पर चार्जशीटः पुलिस की ओर से दाखिल किए गए चार्जशीट में मवेशी तस्कर निजार खान, मो. साजिद, उसका भाई मो. शाहीद और पिता तौहीद पर महिला एसआई की जान-बूझकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया (Chargesheet against four cattle smugglers in Ranchi) है. पुलिस के अनुसंधान में ये बात सामने आयी है कि मवेशी तस्करों ने अपने वाहन को रोकने वालों को कुचलने की बात पहले से तय कर ली थी. इसी वजह से जब महिला दारोगा ने तुपुदाना के हुलहुंडू के पास वाहन चेकिंग के दौरान मवेशी अब लदे पिकअप वैन को रूकने का इशारा किया तो तस्करों ने जान-बूझकर उन पर पिकअप वैन चढ़ा दी, जिससे दारोगा की मौके पर ही मौत हो गयी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद चालक पिकअप वैन लेकर भागा लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी समेत चालक को दबोच लिया. दाखिल चार्जशीट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे अन्य लोग भी शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.
ओड़िशा के मवेशी तस्कर को भी बनाया गया आरोपीः सब इंस्पेक्टर सन्ध्या की हत्या मामले में ओड़िशा के एक मवेशी तस्कर को भी एफआईआर में आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में यह लिखा गया है कि ओड़िशा से ही मवेशी पिकअप वैन में भरकर रांची लाए जा रहे थे, इसका खुलासा गिरफ्तार चारों आरोपियों ने भी किया है. आरोपियों ने उस तस्कर का नाम और पता भी पुलिस को बताया है. जिसके बाद मामले में उसे भी आरोपी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- संध्या टोपनो हत्याकांड: 20 जुलाई की रात क्या हुआ था तुपुदाना में, क्यों सवालों के घेरे में है रांची पुलिस, पढ़ें रिपोर्ट
20 जुलाई को पशु तस्करों ने सब इंस्पेक्टर को कुचला थाः तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुंडू के पास 20 जुलाई की अहले सुबह तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वैन एसआई संध्या टोपनो को रौंदते हुए भाग गया था. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि मवेशी से लदा एक पिकअप वैन उनके इलाके से निकलेगा. मवेशियों से भरे वाहन को तस्कर सिमडेगा से लेकर निकला है. सिमडेगा पुलिस ने पीछा किया पर वो भाग निकलने में कामयाब रहे. इसके बाद गुमला और खूंटी पुलिस को भी चकमा देते हुए रांची पहुंचा. उस दौरान सब इंस्पेक्टर संध्या ही रात्रि ड्यूटी में तैनात थीं. उन्होंने जानकारी मिलते ही वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया लेकिन इसी दौरान पशु तस्करों ने उनके ऊपर ही पिकअप वैन चढ़ा दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
चार को पुलिस ने भेजा था जेलः महिला सब इंस्पेक्टर की हत्या करने के बाद तीन आरोपी फरार हो गए थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने छापेमारी कर बीते 23 जुलाई को अन्य तीन आरोपियों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म भी स्वीकार किया था.