रांची: राजधानी में शुक्रवार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लगभग सभी पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे. इस दौरान वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक एसपी एपी डुंगडुंग ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है.
शुक्रवार से लेकर मूर्ति विसर्जन तक शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी. शहरी क्षेत्र में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बड़े मालवाहक वाहनों के लिए शहरी क्षेत्र में नो एंट्री का समय प्रतिदिन सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक रहेगा. यह व्यवस्था लगातार नौ अक्टूबर (मूर्ति विसर्जन) तक रहेगी. पूजा के दौरान पूरे शहर में 38 जगहों पर ड्रॉप गेट लगाए गए हैं. छोटे और निजी वाहनों की पार्किंग के लिए 17 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.
इसे भी पढ़ें:- रांची में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 2000 से अधिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर
भारी वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग
- पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाडियां ङ्क्षरग रोड होते हुए, रामपुर से नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे और खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ की ओर जाएगी.
- हजारीबाग रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले बड़े वाहन बूटी मोड़ से इसी मार्ग से होकर लातेहार, पलामू, गढ़वा, ईटकी रोड, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा की ओर जाएंगे.
- खूंटी की ओर से आने वाले बड़े वाहन ङ्क्षरग रोड होते हुए रामपुर से नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, खलेगांव होते हुए बूटी मोड़ से हजारीबाग की ओर जा सकेंगे. वापसी के क्रम में इसी मार्ग से हजारीबाग से खूंटी की ओर जाएंगे.
- टाटा रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले वाहन नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे, डीपाटोली, आर्मी कैंप, खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे. वापसी के क्रम में इसी मार्ग से हजारीबाग रोड से टाटा रोड की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहन डीपा टोली, आर्मी कैंप होकर टाटा रोड की ओर जाएंगे.
- बड़े मालवाहक वाहनों के लिए शहरी क्षेत्र में नो इंट्री का समय प्रतिदिन सुबह छह बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक होगा.
इसे भी पढ़ें:- दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, थाना प्रभारी सभी पंडालों पर रखेंगे विशेष नजर
निजी और यात्री वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग
- सभी प्रकार के निजी वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, रतन पीपी और सुजाता चौक तक शाम चार बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक बंद रहेगा. शेष समय में मेन रोड में निजी छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा. ओवरब्रिज से मेन रोड की ओर आने वाले ऐसे सभी वाहन सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स तक ही जाएंगे.
- सभी प्रकार के ट्रेकर, जीप, मिनीडोर, व्यवसायिक और यात्री वाहनों का परिचालन धुर्वा से बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक और मुंडा चौक होते हुए बहुबाजार से कर्बला चौक होते हुए कचहरी चौक तक होगा. वापसी के समय में ऐसे वाहन सर्किट हाउस चौक, लालपुर चौक, डंगरा टोली चौक, कांटा टोली चौक, बहुबाजार, मुंडा चौक, सुजाता चौक तथा राजेंद्र चौक होकर धुर्वा तक जाएंगे.
- पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की ओर आने वाले सभी छोटे वाहनों का परिचालन शाम चार बजे से सुबह के चार बजे तक मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक और वहां से हरमू चौक की ओर होगा. हरमू की ओर से किशोरगंज होकर रातू रोड की ओर आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा. इस ओर से आने वाले ऐसे सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ और रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे. हरमू बाइपास रोड की ओर से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन भाजपा कार्यालय (पेट्रोल पंप) से पीपर टोली, कटहल मोड़ होते हुए पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे.
- कटहल मोड़ की ओर से आने वाले छोटे चार पहिया वाहन चापू टोली होते हुए भाजपा कार्यालय (पेट्रोल पंप) होते हुए आएंगे.
- कांके रोड से कचहरी की ओर आने वाले छोटे वाहन शाम चार बजे से दूसरे दिन सुबह चार बजे तक सीसीएल भवन (दरभंगा हाउस) मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाले छोटे वाहन जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू से अलबर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले छोटे वाहन लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रेकर पड़ाव तक, लालपुर थाना की ओर से अलबर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले छोटे वाहन प्लाजा मोड़ तक और डंगराटोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाले छोटे वाहन मिशन चौक तक ही आ सकेंगे.
- लालपुर से कोकर जाने वाला मार्ग वन-वे होगा. लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होकर जाएंगे. कोकर से लालपुर की ओर जाने वाले वाहन कांटाटोली या बूटी मोड़ होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
- शहरी क्षेत्र में आवश्यक सामग्री लाने वाले वाहन सुबह चार से छह बजे के बीच ही आ सकेंगे.
- मेन रोड में शाम चार बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का परिचालन रतन पीपी से सर्जना चौक तक नहीं चलेंगे.
- अन्य रेडियल मार्ग (मेन रोड) पर छोटे, बड़े वाहनों का प्रवेश शाम चार से सुबह के चार बजे तक नहीं होगा.
- हरमू रोड से छोटे वाहन अरगोड़ा चौक से कडरू, सुजाता चौक, मुंडा चौक होते हुए कांटा टोली चौक की ओर जा सकेंगे.
- कांके रोड से आने वाले वाहन राम मंदिर, नागाबाबा खटाल, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ या जेल चौक होते हुए कांटाटोली या जमशेदपुर की ओर जा सकेंगे.
इन जगहों पर होंगे ड्रॉप गेट
- कचहरी चौक से शहीद चौक जाने वाले मार्ग में वाहन प्रवेश वर्जित. कचहरी चौक पर ही रोक दिए जाएंगे वाहन.
- कमिश्नरी चौक के पश्चिम स्टेट बैंक जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित.
- नगर निगम वाले मार्ग पर (आयुक्त कार्यालय के पास) ड्राप गेट होगा.
- जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप कचहरी चौक ओर जाने वाले वाले मार्ग पर होगा ड्रॉप गेट.
- शहीद चौक से अपर बाजार जाने वाले मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित. ड्रॉप गेट शहीद चौक पर होगा.
- सुभाष चौक से अपर बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर होगा ड्रॉप गेट.
- दुर्गाबाड़ी मंदिर (अलबर्ट एक्का चौक) से चडरी तालाब जाने वाले मार्ग पर होगा ड्रॉप गेट. इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- थड़पखना वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- चडरी तालाब वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. ड्राप गेट होगा.
- सर्जना चौक से पुरुलिया रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. सर्जना चौक के समीप ड्रॉप गेट होगा.
- विष्णु सिनेमा मार्ग, राधेश्याम गली रोड, लालजी हीरजी रोड, एसएन गांगुली रोड पर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
- टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
- चर्च रोड पर काली मंदिर के समीप ड्रॉप गेट होगा. मेन रोड में वाहनों का प्रवेश नहीं होगा.
- ऊल हाउस के समीप ड्रॉप गेट होगा. मेन रोड में वाहन प्रवेश वर्जित.
- किशोरगंज चौक पूजा पंडाल के उत्तर दोनों लेन में वाहनों का प्रवेश वर्जित.
- गाड़ीखाना चौक से अपर बाजार जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.
- पहाड़ी मंदिर मोड़, रातू रोड दुर्गा मंदिर, रातू रोड चौराहा (न्यू मार्केट चौक) के पश्चिम में दोनों लेन में ड्रॉप गेट होगा.
- जज कॉलोनी के समीप, रेडियम रोड, नागाबाबा खटाल, झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने, कोकर चौक, राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप भी ड्रॉप गेट होगा.
- बूटी मोड़ से बरियातू की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- तुपुदाना में भारी वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- काठीटांड़ (तिलता चौक) पंडरा के मार्ग पर भारी वाहनों को रोकने के लिए लिए ड्रॉप गेट होगा.
- नामकुम दुर्गा सोरेन चौक पर भारी वाहनों का रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- दीपाटोली से कांटाटोली की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- कर्बला चौक से रतन पीपी की ओर आने वाले मार्ग पर सभी वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- हॉटलिप्स चौक से दुर्गा मंदिर जाने वाले मार्ग पर ड्रॉप गेट होगा.
- एचईसी जाने वाले मार्ग पर शहीद मैदान के समीप बड़े वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- रतन पीपी से डेली मार्केट चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- पिस्का मोड़ चौक पर गुमला रोड और डालटनगंज रोड पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए ड्रॉप गेट होगा.
- चुटिया चौक और इंदिरा चौक के नजदीक भी ड्रॉप गेट होगा.