ETV Bharat / state

Ranchi News: मुहर्रम जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, शनिवार को मेन रोड में वाहनों का परिचालन रहेगा बंद - रांची न्यूज

रांची में मुहर्रम जुलूस को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं. इस रिपोर्ट में जानिए किस मार्ग पर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 9:34 AM IST

Updated : Jul 28, 2023, 9:59 AM IST

रांचीः राजधानी में शनिवर को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यस्था में भी बदलाव किया गया है. शनिवार को रांची के सबसे व्यस्तम मेन रोड में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. ट्रैफिक रुट को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुहर्रम को लेकर राज्यभर में सुरक्षाबलों की तैनाती, सांप्रदायिक घटनाओं के लिहाज से हॉट स्पॉट का चयन

जरूरत न हो तो शनिवार को न निकले घर सेः रांची में मुहर्रम की नवमी और पहलाम का जुलूस 29 जुलाई को निकाला जाएगा. इसको लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत शनिवार को मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुबह दस बजे से जुलूस के समापन तक यह व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्बला चौक और डोरंडा युनूस चौक में भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

Etv Bharat
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

इन मार्गों में भी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंदः

  1. किशोरी यादव यौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  2. शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  3. सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
  4. कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
  5. चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
  6. प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  7. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
  8. एसएन गांगूली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  9. चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  10. वूल हाउस के पास मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  11. कर्बला चौक से रतन टॉकिज आने वाले मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है
  12. कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  13. मेकॉन से राजेंद्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  14. तुलसी चौक से अम्बेडकर चौक आने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी
Etv Bharat
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

दो हजार फोर्स की तैनातीः राजधानी में प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसमें जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आइआरबी आदि शामिल है.

700 लोगों को 107 का भेजा गया नोटिसः रांची पुलिस ने शहर के 700 वैसे लोग जो किसी फसाद में शामिल रहे हों, उनकी सूची तैयार की है. सूची में शामिल लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों को पुलिस की ओर से नोटिस भी भेजा गया है.

रांचीः राजधानी में शनिवर को निकलने वाले मुहर्रम जुलूस को लेकर एक तरफ जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यस्था में भी बदलाव किया गया है. शनिवार को रांची के सबसे व्यस्तम मेन रोड में वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. ट्रैफिक रुट को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः मुहर्रम को लेकर राज्यभर में सुरक्षाबलों की तैनाती, सांप्रदायिक घटनाओं के लिहाज से हॉट स्पॉट का चयन

जरूरत न हो तो शनिवार को न निकले घर सेः रांची में मुहर्रम की नवमी और पहलाम का जुलूस 29 जुलाई को निकाला जाएगा. इसको लेकर राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसके तहत शनिवार को मेन रोड में सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सुबह दस बजे से जुलूस के समापन तक यह व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है. ट्रैफिक एसपी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कर्बला चौक और डोरंडा युनूस चौक में भी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

Etv Bharat
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

इन मार्गों में भी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंदः

  1. किशोरी यादव यौक से अपर बाजार, महावीर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  2. शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  3. सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
  4. कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
  5. चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
  6. प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  7. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा
  8. एसएन गांगूली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  9. चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  10. वूल हाउस के पास मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  11. कर्बला चौक से रतन टॉकिज आने वाले मार्ग में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है
  12. कडरू से रेडिशन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित किया गया है
  13. मेकॉन से राजेंद्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
  14. तुलसी चौक से अम्बेडकर चौक आने वाले वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी
Etv Bharat
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

दो हजार फोर्स की तैनातीः राजधानी में प्रमुख चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर शुक्रवार सुबह से ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर जिलेभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जा रही है. इसमें जिला बल, जैप, रैफ, सैफ, आइआरबी आदि शामिल है.

700 लोगों को 107 का भेजा गया नोटिसः रांची पुलिस ने शहर के 700 वैसे लोग जो किसी फसाद में शामिल रहे हों, उनकी सूची तैयार की है. सूची में शामिल लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों को पुलिस की ओर से नोटिस भी भेजा गया है.

Last Updated : Jul 28, 2023, 9:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.