ETV Bharat / state

रांची में पीएम के आगमन को लेकर 14 और 15 नवंबर को ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, ट्रैफिक एसपी ने जारी किया रूट चार्ट - पीएम का कारकेट

यदि आप 14 और 15 नवंबर को रांची में सैर सपाटा पर निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि रांची ट्रैफिक एसपी ने पीएम मोदी के रांची दौरे को लेकर कई सड़कों पर वाहनों का परिचालन बंद कराने का निर्देश जारी किया है. ऐसे में बिना रूट चार्ट देखे यदि पर घर से निकलते हैं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. Changes in traffic arrangements due to PM visit.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-November-2023/jh-ran-03-trafficplan-photo-7200748_13112023194802_1311f_1699885082_1003.jpg
Changes In Traffic Arrangements Due To PM Visit
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 13, 2023, 9:24 PM IST

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर 14 और 15 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. 14 नवंबर को एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रात आठ से 10:30 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जबकि 15 नवंबर को भी ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-PM Jharkhand Visit: जिस जगह बिरसा मुंडा ने ली थी अंतिम सांस उस स्थल को नमन करेंगे पीएम

ट्रैफिक एसपी ने जारी किया निर्देशः रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के द्वारा जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि 15 नवंबर को सुबह आठ से 10:30 बजे तक राजभवन से जेल मोड़ और वहां से रातू रोड, हरमू रोड होते हुए एयरपोर्ट तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पीएम का कारकेट गुजरने के बाद स्थिति को देखते हुए यातायात सामान्य किया जाएगा. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव की ओर से सोमवार को निर्देश जारी किया गया है.

PM Visit Of Ranchi
पीएम के दौरे को लेकर रांची का ट्रैफिक रूट

यहां वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधितः ट्रैफिक एसपी के जारी निर्देश के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और जेल मोड़ इलाके में सड़क की दोनों छोर पर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति चिहिन्त मार्गों के किनारे वाहनों की पार्किंग करता है तो उनके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. उस पर जुर्माना के साथ वाहन को उठाने में आने वाला खर्च भी वसूला जाएगा.

इन मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

  • 14 नवंबर को रात आठ से 10:30 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • 15 नवंबर की सुबह आठ से 10:30 बजे तक राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक, जेल मोड़ तक फिर वापस जेल मोड़ , एसएसपी आवास, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से एयरपोर्ट तक के मार्ग बंद रहेंगे.

ऐसे जाएंगे सामान्य वाहन

  • 15 नवंबर की सुबह आठ से 10:30 बजे तक जेल संग्राहलय में प्रधानमंत्री का कारकेट को लेकर लालपुर चौक से जेल चौक, कचहरी चौक, जाकिर हुसैन पार्क की ओर से आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री के कारकेट के दौरान कांके रोड से हरमू रोड, बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होते हुए नया सराय के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे.
  • कारकेट के दौरान पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातू रोड से गंतव्य तक जाएंगे.
  • पीएम के कारकेट के दौरान धुर्वा की तरफ से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जाने वाले वाहन धुर्वा से सिंह मोड़, सदाबहार चौक, डोरंडा होकर गंतव्य तक जाएंगे.

14 और 15 नवंबर को इन मार्गों से एयरपोर्ट आना-जाना कर पाएंगे

  • हेथू, तुम्बागुटू, करमटोली, कुम्हार कुटिया, चौक मार्ग से रिंग रोड खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक, हेथू, तुम्बागुटू, बड़काटोली, चंदाघासी से भुसूर होते हुए रिंग रोड जा पाएंगे.
  • आर्मी एविएशन कैंप से एयरपोर्ट मैदान, पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजा नगर मनीटोला से डोरंडा जा पाएंगे
  • सिंह मोड़ से लटमा होते हुए हेथु से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक जा पाएंगे.

रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची आगमन को लेकर 14 और 15 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. 14 नवंबर को एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रात आठ से 10:30 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. जबकि 15 नवंबर को भी ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें-PM Jharkhand Visit: जिस जगह बिरसा मुंडा ने ली थी अंतिम सांस उस स्थल को नमन करेंगे पीएम

ट्रैफिक एसपी ने जारी किया निर्देशः रांची के ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव के द्वारा जारी किए गए निर्देश में बताया गया है कि 15 नवंबर को सुबह आठ से 10:30 बजे तक राजभवन से जेल मोड़ और वहां से रातू रोड, हरमू रोड होते हुए एयरपोर्ट तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पीएम का कारकेट गुजरने के बाद स्थिति को देखते हुए यातायात सामान्य किया जाएगा. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव की ओर से सोमवार को निर्देश जारी किया गया है.

PM Visit Of Ranchi
पीएम के दौरे को लेकर रांची का ट्रैफिक रूट

यहां वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधितः ट्रैफिक एसपी के जारी निर्देश के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और जेल मोड़ इलाके में सड़क की दोनों छोर पर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति चिहिन्त मार्गों के किनारे वाहनों की पार्किंग करता है तो उनके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. उस पर जुर्माना के साथ वाहन को उठाने में आने वाला खर्च भी वसूला जाएगा.

इन मार्गों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

  • 14 नवंबर को रात आठ से 10:30 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
  • 15 नवंबर की सुबह आठ से 10:30 बजे तक राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक, जेल मोड़ तक फिर वापस जेल मोड़ , एसएसपी आवास, हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से एयरपोर्ट तक के मार्ग बंद रहेंगे.

ऐसे जाएंगे सामान्य वाहन

  • 15 नवंबर की सुबह आठ से 10:30 बजे तक जेल संग्राहलय में प्रधानमंत्री का कारकेट को लेकर लालपुर चौक से जेल चौक, कचहरी चौक, जाकिर हुसैन पार्क की ओर से आने वाले वाहन शहीद चौक, फिरायालाल होते हुए गंतव्य तक जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री के कारकेट के दौरान कांके रोड से हरमू रोड, बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होते हुए नया सराय के रास्ते गंतव्य तक जाएंगे.
  • कारकेट के दौरान पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने वाले वाहन रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातू रोड से गंतव्य तक जाएंगे.
  • पीएम के कारकेट के दौरान धुर्वा की तरफ से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जाने वाले वाहन धुर्वा से सिंह मोड़, सदाबहार चौक, डोरंडा होकर गंतव्य तक जाएंगे.

14 और 15 नवंबर को इन मार्गों से एयरपोर्ट आना-जाना कर पाएंगे

  • हेथू, तुम्बागुटू, करमटोली, कुम्हार कुटिया, चौक मार्ग से रिंग रोड खरसीदाग और दूसरी ओर सदाबहार चौक, हेथू, तुम्बागुटू, बड़काटोली, चंदाघासी से भुसूर होते हुए रिंग रोड जा पाएंगे.
  • आर्मी एविएशन कैंप से एयरपोर्ट मैदान, पोखरटोली, नीम चौक, ख्वाजा नगर मनीटोला से डोरंडा जा पाएंगे
  • सिंह मोड़ से लटमा होते हुए हेथु से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक जा पाएंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.