रांची: झारखंड के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों का संचालन पूर्व के टाइम टेबल के तहत होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने इस बाबत नया आदेश जारी किया है. सभी जिलों के उपायुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षा अधीक्षकों के नाम जारी आदेश में कहा गया है कि चूकि झारखंड में मौसम बदल गया है और गर्मी से राहत मिली है, इसलिए स्कूलों का संचालन पूर्व में तय टाइम टेबल के आधार पर होगा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand School: हीट वेव ने बदला स्कूलों का टाइम टेबल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, यहां देखें नई समय सारणी
दरअसल, पिछले दिनों झारखंड के सभी जिलों में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी थी. गर्म हवा और लू के थपेड़ों की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी परेशानी हो रही थी. राज्य के गोड्डा जिले का तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा चुका था. कई स्कूलों से बच्चों के बेहोश होने की भी खबर आई थी. उस दौरान रांची के मौसम केंद्र की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया था कि सुबह 10:00 से 3:00 तक घर से बाहर निकलने से बचना होगा. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक स्कूलों का नया टाइम टेबल जारी किया था.
आदेश के मुताबिक 19 अप्रैल से कक्षा केजी से कक्षा 5 तक के स्कूलों में सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक और कक्षा 6 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक संचालित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन मौसम का मिजाज बदलने की वजह से पूरे झारखंड के अधिकतम तापमान में अच्छी-खासी गिरावट आई है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अपने पूर्व के आदेश को कंटिन्यू नहीं किया है. आगे चलकर अगर अगर तापमान में इजाफा होगा तो फिर समीक्षा के बाद नया आदेश जारी किया जाएगा.