रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. 26 जनवरी को शहर में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. जबकि कई मार्गों का का रूट डायवर्ट किया गया है. मोरहाबादी मैदान स्थित समारोह स्थल पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडारोहन करेंगी.
राज्यपाल का कारकेड राजभवन मोड़ से रणधीर वर्मा चौक, एटीआई मोड़, सिदो-कान्हो पार्क, रांची कॉलेज, राजकीय अतिथिशाला से बाएं मुड़कर वीवीआईपी प्रवेशद्वार से मुख्य मंच तक पहुंचेगा. मोरहाबादी मैदान में प्रवेश के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. ध्वजारोहण के दौरान बिना पास के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. वीवीआईपी के लिए अलग मार्ग तय किए गए हैं. इस दौरान पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है, कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए 18 ड्रॉप गेट लगाए गए हैं.
गणतंत्र दिवस को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव इन मार्गों पर यहां रोक दिए जाएंगे वाहन:कांके से रांची बोड़ेया-बोड़ेयाचाईबासा-खूंटी से रांची-बिरसा चौकगुमला-सिमडेगा से रांची (वाया अरगोड़ा)-कटहल मोड़पलामू-लोहरदगा से रांची-पंडराजमशेदपुर से रांची (बस को छोड़कर सभी भारी वाहन) दुर्गा सोरेन चौक, नामकुमजमशेदपुर से रांची वाया सदाबहार चौक-कुसई/घाघराकांके, पतरातू से रांची (वाया आईआईसीएम) चांदनी चौकबुटी मोड़ से रांची वाया बरियातू-बुटी मोड़कोकर मोड़ से लालपुर-कोकर
शहर के अंदर ऐसी होगी ट्रैफिक व्यवस्था- बड़े वाहनों का बुटी मोड़ से बरियातू होते हुए और अन्य इन मार्गों से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा- बुटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे- करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर से सफेद, पीला और नारंगी रंग युक्त पास और गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ओर से प्रयोग में लाए जाने वाले वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा- टैगोर हिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन करम टोली चौक से जेल चौक और बरियातू रोड होकर बुटी मोड़ किया जा सकेगा. इसी प्रकार जेल चौक करम टोली होते हुए छोटे वाहन बरियातू होते हुए बरियातू रोड होकर बुटी मोड़ जा सकेंगे.- कांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र की ओर बंद रहेगा, वैसे भारी वाहन चांदनी चौक तक ही रहेेंगे. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे- पंडरा/पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. छोटे वाहन इन मार्ग से आ सकेंगे और रातू रोड चौक/न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे- राम मंदिर मोड़ एवं एटीआई मोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर पास युक्त वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा- राज्यपाल, सांसद, विधायक एवं उच्च न्यायाल के न्यायाधीश एटीआई मोड़ सिदो-कान्हो पार्क मोड़ रांची कॉलेज मोड़ होते हुए गेस्ट हाउस से बाएं मुड़ कर वीआईपी प्रवेश द्वार से मंच तक जाएंगे और उनके वाहनों की पार्किंग वीआईपी मंच के पीछे दक्षिणी छोर पर बने पार्किंग स्थल पर की जाएगी.- मेन रोड की ओर से आने वाले पास युक्त छोटे वाहन रेडियम चौक से रेडियम रोड होते हुए उपायुक्त आवास मोड़ से मोरहाबादी मैदान में प्रवेश करेंगे. बाकी सभी वाहन जिन्हें मोरहाबादी जाना हो, वो जेल चौक, करम टोली चौक, राम मंदिर होते हुए मोरहाबादी मैदान जाएंगे. मेन रोड से आने वाले अन्य छोटे वाहन रेडियम चौक से जेल चौक, करम टोली चौक, दुर्गा मंदिर मोड़ होकर मोरहाबादी जा सकेंगे- करम टोली होते हुए एसएसपी आवास रणधीर वर्मा चौक की ओर पास युक्त वाहन के अलावे सामान्यवाहन नहीं आ सकेंगे- पास युक्त केंद्र/राज्य सरकार के पदाधिकारीगण जो कांके रोड़, रातू रोड या हरमू रोड से आते हों, जिन्हें मोरहाबादी जाना हो वो हॉट लिप्स चौक, एटीआई रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, उपायुक्त आवास मोड़ से पश्चिम राजकीय अतिथिशाला, ऑक्सिजन पार्क के सामने वाली पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर जा सकेंगे. सामान्य छोटे वाहन न्यू मार्केट, किशोरी यादव चौक, डॉ जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम चौक, जेल चौक, करम टोली चौक, दुर्गा मंदिर होते हुये मोरहाबादी जा सकेंगे- शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का प्रवेश परिचालन पूर्ववत रहेगा- उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक सड़क पर कोई पार्किंग नहीं होगी एवं सड़क के इस भाग में सभी प्रकार की गाडिय़ों का प्रवेश एवं उनकी पार्किंग वर्जित रहेगा.
इसे भी पढ़ें- 26 जनवरी को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, यात्रियों और गाड़ियों की चेकिंग जारी
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था:
- राज्यपाल के कारकेड और वीवीआईपी के वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर होगी
- पदाधिकारियों की गाड़ी मुख्य मंच के पश्चिमी गैलेरी के बगल में ऑक्सिजन पार्क के पास बने पार्किंग स्थल पर किए जाएंगे
- पीला पास वाले वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे
- मीडियाकर्मियों के वाहन मोरहाबादी मैदान के पूरब हॉकी एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के उत्तर में गांधी मूर्ति के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर पार्क किए जाएंगे।
- हरा रंग के पास युक्त वाहन मोरहाबादी मैदान के पूर्वी भाग यानी गांधी मूर्ति के सामने (आर्मी ग्राउंड) से सटे स्थल पर पार्क किए जाएंगे
- सामान्य नागरिकों की गाड़ियां आदिवासी शोध संस्थान के सामने स्थित फुटबॉल ग्राउंड में पार्क की जाएंगी
इन ड्रॉप गेट से पास होंगे वाहन:
- ड्रॉप गेंट नंबर 1 डीसी आवास से मोरहाबादी पहुंचने वाले मार्ग पर लगा होगा, यहां से केवल वीवीआईपी, पदाधिकारी और मीडियाकर्मियों को प्रवेश होगा
- ड्रॉप गेट नंबर 2 दीनदयाल नगर की ओर से उपायुक्त आवास से होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा
- ड्रॉप गेट नंबर 3 उपायुक्त आवास से आगे, इस मार्ग पर केवल यहां से केवल वीवीआईपी, पदाधिकारी और मीडियाकर्मियों को प्रवेश होगा
- ड्रॉप गेट नंबर 4 शिबू सोरेन आवास के बगल में, यहां से सामान्य वाहनों का प्रवेश होगा
- ड्रॉप गेट नंबर 5 आर्मी मैदान के सामने, यहां से पदाधिकारी, मीडियाकर्मी को छोड़ अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा
- ड्रॉप गेट नंबर 6 मोरहाबादी सब्जी बाजार मोड़, यहां से पदाधिकारियों और पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा
- ड्रॉप गेट नंबर 7 मोरहाबादी मैदान वाली मंदिर के बगल में, यहां से केवल पास वाले वाहन प्रवेश कर पाएंगे
- ड्रॉप गेट नंबर 8 ट्राइबल रिसर्च मोड़ के पास, यहां से पास वाले वाहन प्रवेश कर पाएंगे