रांची: बिहार में बाढ़ के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से रांची रेल मंडल के कई ट्रेनों का रूट बदला गया है. बाढ़ के कारण ही शनिवार को रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा. रविवार को लगभग आठ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसकी जानकारी एसएमएस के जरिए और रेलवे स्टेशनों पर अनाउंसमेंट कर यात्रियों को दी जा रही है.
8 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
इन दिनों बिहार रेल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है. विभिन्न क्षेत्रों के रेल यातायात में इसका प्रभाव पड़ा है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल पर भी इसका असर दिख रहा है. बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही में परेशानी आ रही है. कई ट्रेनें प्रभावित हैं. ऐसे में रविवार को रांची रेल मंडल की कुल 8 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-रांची में बनेगा रेल जोन ! अभी भी असमंजस, सांसद ने कहा- कोशिश जारी है
परिवर्तित किए गए ट्रेन
ट्रेन संख्या:
- 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न चलते हुए परिवर्तित मार्ग पटना-क्यूल-गया होकर चलेगी.
- 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस क्यूल-मोकामा-पटना होकर चलेगी.
- 18634 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का भी मार्ग बदल दिया गया है.
- 18633 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग से न चलते हुए परिवर्तित मार्ग पटना-क्यूल-गया होकर चलेगी.
- 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया सुपर एक्सप्रेस पूर्णियाकोर्ट से खुलकर परिवर्तित मार्ग बरौनी-क्यूल-झाझा प्रधान खंता-राजा बेड़ा होकर चलेगी.
- 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से खुलकर परिवर्तित मार्ग राजा बेड़ा-प्रधान खंता-झाझा-बरौनी होकर चलेगी.
- 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस इस्लामपुर से खुलते हुए परिवर्तित मार्ग पटना-क्यूल-झाझा-प्रधान खंता-राजाबेड़ा होकर चलेगी.
- 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का रूट भी डाइवर्ट है.
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ही इन ट्रेनों का रूट बदला गया है. लगातार यात्रियों से विभिन्न माध्यम के जरिए संपर्क स्थापित कर रांची रेल मंडल की ओर से सूचना दी जा रही है.