ETV Bharat / state

बदले पैटर्न पर मैट्रिक-इंटर परीक्षा लेने की तैयारी में जुटा जैक, 06-26 फरवरी तक होगी परीक्षा, 15 अप्रैल तक आएगा रिजल्ट - ओएमआर सीट पर परीक्षा

Matric-Inter examination pattern changed in Jharkhand. झारखंड में मैट्रिक-इंटर परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने जा रहा है. जैक इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाला है. वहीं इस बार मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 06-26 फरवरी तक आयोजित की जाएगी और 15 अप्रैल तक रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

Matric-Inter examination pattern changed
Matric-Inter examination pattern changed
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2023, 5:17 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 5:33 PM IST

जैक अध्यक्ष से खास बातचीत करते संवाददाता भुवन किशोर झा

रांची: झारखंड में अगले साल 06 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक-इंटर परीक्षा बदले पैटर्न के साथ होगी. शिक्षा विभाग की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार 15 दिसंबर को होने वाली जैक बोर्ड की बैठक में नये पैटर्न को मंजूरी दी जायेगी. जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में जो बदलाव करने जा रहा है, उसमें अब ओएमआर सीट पर परीक्षा नहीं दी जाएगी. छात्रों को अब उत्तर पुस्तिका में ही 40 अंकों के बजाय 30 अंकों के बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें से उन्हें एक सही उत्तर लिखना होगा. इसके अलावा 50 अंकों के लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. आंतरिक अंक 20 अंक पूर्व की भांति निर्धारित रहेंगे.

बदले हुए पैटर्न से छात्रों को होगी सहूलियत: जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि शुक्रवार को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा. बदले हुए पैटर्न से छात्रों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि इससे उन्हें सहूलियत होगी और बोर्ड को भी ओएमआर के इस्तेमाल पर होने वाले खर्च से छुटकारा मिलेगा. बदले हुए पैटर्न के आधार पर जैक छात्रों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी करेगा ताकि छात्रों को समझ आ सके कि प्रश्नों का उत्तर कैसे देना है.

15 अप्रैल तक आएगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट: अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जैक ने 6 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक इंटर परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी करने का फैसला किया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के मुताबिक लिखित परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. इसके आयोजित होते ही नतीजों की जांच की जायेगी और हर हाल में लोकसभा चुनाव से पहले नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे, ताकि उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले झारखंड के छात्रों को सुविधा मिल सके.

25 जनवरी तक जारी होंगे एडमिट कार्ड: 6 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटे जैक ने मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड 25 जनवरी तक जारी करने का निर्णय लिया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के मुताबिक झारखंड पहला राज्य है जहां छात्रों को परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. तय समय के बाद 25 जनवरी तक जैक मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा, जिसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा किया जाता है. इस बार ज्यादातर परीक्षा केंद्र जिला स्तर पर होंगे. परीक्षा केंद्रों को लेकर राज्य के 6 जिलों से जिला उपायुक्त की रिपोर्ट आ गई है. जल्द ही अन्य जिलों की रिपोर्ट भी आ जाएगी, उसके बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या मिल जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर गठित समिति निगरानी करती रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: झारखंड में टेट का टोटा! नियमावली के झमेल में 2016 से जैक और शिक्षा विभाग के बीच फंसा है शिक्षक पात्रता परीक्षा

यह भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2024: 25 जनवरी से एडमिट कार्ड होगा जारी, परीक्षा केन्द्र को अंतिम रुप देने में जुटा जैक

यह भी पढ़ें: जैक ने जारी किया मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम का रिजल्ट, पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का भी इसी हफ्ते आयेगा परिणाम

जैक अध्यक्ष से खास बातचीत करते संवाददाता भुवन किशोर झा

रांची: झारखंड में अगले साल 06 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक-इंटर परीक्षा बदले पैटर्न के साथ होगी. शिक्षा विभाग की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार 15 दिसंबर को होने वाली जैक बोर्ड की बैठक में नये पैटर्न को मंजूरी दी जायेगी. जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में जो बदलाव करने जा रहा है, उसमें अब ओएमआर सीट पर परीक्षा नहीं दी जाएगी. छात्रों को अब उत्तर पुस्तिका में ही 40 अंकों के बजाय 30 अंकों के बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें से उन्हें एक सही उत्तर लिखना होगा. इसके अलावा 50 अंकों के लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. आंतरिक अंक 20 अंक पूर्व की भांति निर्धारित रहेंगे.

बदले हुए पैटर्न से छात्रों को होगी सहूलियत: जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि शुक्रवार को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा. बदले हुए पैटर्न से छात्रों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि इससे उन्हें सहूलियत होगी और बोर्ड को भी ओएमआर के इस्तेमाल पर होने वाले खर्च से छुटकारा मिलेगा. बदले हुए पैटर्न के आधार पर जैक छात्रों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी करेगा ताकि छात्रों को समझ आ सके कि प्रश्नों का उत्तर कैसे देना है.

15 अप्रैल तक आएगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट: अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जैक ने 6 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक इंटर परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी करने का फैसला किया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के मुताबिक लिखित परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. इसके आयोजित होते ही नतीजों की जांच की जायेगी और हर हाल में लोकसभा चुनाव से पहले नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे, ताकि उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले झारखंड के छात्रों को सुविधा मिल सके.

25 जनवरी तक जारी होंगे एडमिट कार्ड: 6 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटे जैक ने मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड 25 जनवरी तक जारी करने का निर्णय लिया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के मुताबिक झारखंड पहला राज्य है जहां छात्रों को परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. तय समय के बाद 25 जनवरी तक जैक मैट्रिक इंटर का एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा, जिसे छात्र ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर उपायुक्त द्वारा किया जाता है. इस बार ज्यादातर परीक्षा केंद्र जिला स्तर पर होंगे. परीक्षा केंद्रों को लेकर राज्य के 6 जिलों से जिला उपायुक्त की रिपोर्ट आ गई है. जल्द ही अन्य जिलों की रिपोर्ट भी आ जाएगी, उसके बाद परीक्षा केंद्रों की संख्या मिल जाएगी. परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर गठित समिति निगरानी करती रहेगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें: झारखंड में टेट का टोटा! नियमावली के झमेल में 2016 से जैक और शिक्षा विभाग के बीच फंसा है शिक्षक पात्रता परीक्षा

यह भी पढ़ें: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2024: 25 जनवरी से एडमिट कार्ड होगा जारी, परीक्षा केन्द्र को अंतिम रुप देने में जुटा जैक

यह भी पढ़ें: जैक ने जारी किया मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम का रिजल्ट, पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा का भी इसी हफ्ते आयेगा परिणाम

Last Updated : Dec 13, 2023, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.