ETV Bharat / state

रांची-जमशेदपुर हाइवे पर कोहरे का कहर, गाड़ियों की थमी रफ्तार - रांची में बारीश से यातायत को परेशानी

रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर मौसम बदल जाने से घना कोहरा नजर आया. शनिवार को हल्की बारीश और धुंध के कारण सड़क पर आवागमन कर रहे वाहन काफी धीमी गति से जा रहे थे.

रांची-जमशेदपुर पथ पर कश्मीर सा नजारा, अचानक बदला मौसम, गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक
सड़क
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 1:24 PM IST

रांचीः राजधानी रांची का मौसम कब बदल जाए यह कोई नहीं जानता. शनिवार की सुबह अचानक मौसम बदलने से रांची-जमशेदपुर पथ का नजारा देखने लायक था. ऐसा लग रहा था जैसे कश्मीर का मार्ग हो. अचानक इस कदर कोहरा छाया कि गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- चुनाव आयोग ने JVM के BJP में विलय को दी मान्यता, बाबूलाल को तुरंत नेता प्रतिपक्ष का मिले दर्जा: समीर उरांव

रांची-जमशेदपुर मार्ग से गुजरने वाले मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर ने एहतियात बरती और आसपास के टावर और सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी कर दी. धुंध के बीच बारिश की हल्की फुहार यह बताना मुश्किल था कि फागुन का महीना चल रहा है. कल तक जहां लोग गर्म कपड़े सहेज कर रख चुके थे, उन्हें अचानक उन कपड़ों की दरकार पड़ गई. सर्द हवा इस कदर चल रही थी जैसे दिसंबर का महीना हो. हालांकि बेमौसम बारिश के कारण जनजीवन पर अच्छा खासा असर पड़ा है.

रांचीः राजधानी रांची का मौसम कब बदल जाए यह कोई नहीं जानता. शनिवार की सुबह अचानक मौसम बदलने से रांची-जमशेदपुर पथ का नजारा देखने लायक था. ऐसा लग रहा था जैसे कश्मीर का मार्ग हो. अचानक इस कदर कोहरा छाया कि गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- चुनाव आयोग ने JVM के BJP में विलय को दी मान्यता, बाबूलाल को तुरंत नेता प्रतिपक्ष का मिले दर्जा: समीर उरांव

रांची-जमशेदपुर मार्ग से गुजरने वाले मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर ने एहतियात बरती और आसपास के टावर और सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी कर दी. धुंध के बीच बारिश की हल्की फुहार यह बताना मुश्किल था कि फागुन का महीना चल रहा है. कल तक जहां लोग गर्म कपड़े सहेज कर रख चुके थे, उन्हें अचानक उन कपड़ों की दरकार पड़ गई. सर्द हवा इस कदर चल रही थी जैसे दिसंबर का महीना हो. हालांकि बेमौसम बारिश के कारण जनजीवन पर अच्छा खासा असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.