ETV Bharat / state

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म करने का किया आग्रह, कहा-अब इसका औचित्य नहीं - झारखंड में साप्ताहिक लॉकडाउन

कोराना की वजह से झारखंड में अभी भी आंशिक लॉकडाउन है. इससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सरकार से साप्ताहिक लॉकडाउन के आदेश पर पुनर्विचार का आग्रह किया है.

Chamber of Commerce
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने साप्ताहिक लॉकडाउन खत्म करने का किया आग्रह, कहा-अब इसका औचित्य नहीं
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 5:08 PM IST

रांची: कोरोना की वजह से झारखंड में अभी भी आंशिक लॉकडाउन है, जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर व्यापारी अधिक परेशान हैं. इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से झारखंड के पड़ोसी राज्यों में रविवार को लॉकडाउन को शिथिल कर दिया गया है. उसी तरह झारखंड में भी रविवार को लागू की गई शर्तों को खत्म कर देना चाहिए. मारु ने मीडिया को बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य औद्योगिक संस्थानों की तरफ से भी सरकार से आग्रह किया गया है कि रविवार के लॉकडाउन के प्रतिबंध को हटा लें.

ये भी पढ़ें-साप्ताहिक लॉकडाउन की मार से कपड़ा व्यवसायियों में हाहाकार, त्योहारी सीजन में लगाई छूट की गुहार

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने बताया कि चैंबर की तरफ से सरकार से आग्रह किया गया है कि जिस प्रकार से सारी गतिविधियां चालू हो गईं हैं. ऐसी स्थिति में रविवार को लॉकडाउन को जारी रखने का औचित्य खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दुर्गा पूजा में बाजार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है और आने वाले समय में भी त्योहारों का मौसम है तो यह निश्चित रूप से व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण समय है. इसीलिए जरूरी है कि राज्य सरकार रविवार के लॉकडाउन के आदेश पर विचार करे, ताकि दीपावली और छठ जैसे पर्व में व्यापार ठीक से हो सके.

देखें पूरी खबर

व्यापारियों की यह भी समस्या

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची के छोटे व्यापारियों ने भी चैंबर से आग्रह किया है कि पर्व के मौसम में कारोबारी मांग बढ़ जाती है. ऐसे समय में रविवार का दिन ऐसा होता है, जब हम बड़े दुकानदारों के पास जाकर सप्ताह भर का सामान ले आते हैं. लेकिन सप्ताहिक लॉकडाउन होने के कारण हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

रांची: कोरोना की वजह से झारखंड में अभी भी आंशिक लॉकडाउन है, जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर व्यापारी अधिक परेशान हैं. इसको लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने सरकार से मांग की है कि जिस प्रकार से झारखंड के पड़ोसी राज्यों में रविवार को लॉकडाउन को शिथिल कर दिया गया है. उसी तरह झारखंड में भी रविवार को लागू की गई शर्तों को खत्म कर देना चाहिए. मारु ने मीडिया को बताया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं अन्य औद्योगिक संस्थानों की तरफ से भी सरकार से आग्रह किया गया है कि रविवार के लॉकडाउन के प्रतिबंध को हटा लें.

ये भी पढ़ें-साप्ताहिक लॉकडाउन की मार से कपड़ा व्यवसायियों में हाहाकार, त्योहारी सीजन में लगाई छूट की गुहार

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने बताया कि चैंबर की तरफ से सरकार से आग्रह किया गया है कि जिस प्रकार से सारी गतिविधियां चालू हो गईं हैं. ऐसी स्थिति में रविवार को लॉकडाउन को जारी रखने का औचित्य खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दुर्गा पूजा में बाजार धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है और आने वाले समय में भी त्योहारों का मौसम है तो यह निश्चित रूप से व्यापारियों के लिए महत्वपूर्ण समय है. इसीलिए जरूरी है कि राज्य सरकार रविवार के लॉकडाउन के आदेश पर विचार करे, ताकि दीपावली और छठ जैसे पर्व में व्यापार ठीक से हो सके.

देखें पूरी खबर

व्यापारियों की यह भी समस्या

चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने कहा कि झारखंड की राजधानी रांची के छोटे व्यापारियों ने भी चैंबर से आग्रह किया है कि पर्व के मौसम में कारोबारी मांग बढ़ जाती है. ऐसे समय में रविवार का दिन ऐसा होता है, जब हम बड़े दुकानदारों के पास जाकर सप्ताह भर का सामान ले आते हैं. लेकिन सप्ताहिक लॉकडाउन होने के कारण हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.