ETV Bharat / state

झारखंडः 7.50 लाख प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना चुनौती, कितनों को मिला मनरेगा का लाभ - झारखंड में प्रवासी मजदूरों को रोजगार

मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में सरकार ने करीब दो लाख प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया है.

मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी
मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:03 PM IST

रांची: कोरोना काल में 7 लाख 50 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक झारखंड लौटे हैं. रोजी-रोटी छोड़कर घर लौटे श्रमिकों को रोजगार चाहिए. अब सवाल है कि क्या प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है. मनरेगा से जुड़े रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर यह बात स्पष्ट हो गई है कि प्रवासी श्रमिकों को काम मिल रहा है. अब तक करीब दो लाख प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा चुका है. सबसे खास बात है कि लॉकडाउन अवधि में मनरेगा मजदूरों के खाते में 465 करोड़ रु डाले जा चुके हैं.

मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं की शुरुआत की थी. तीनों योजनाओं के नाम हैं- बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना और पोटो हो खेल विकास योजना. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक तीनों योजनाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं. मनरेगा से जुड़ी योजनाओं में धांधली के कारण कई मनरेगा कर्मी नप भी चुके हैं. मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अब श्रमिक जो भी काम करेंगे उसकी सोशल ऑडिट भी साथ-साथ की जाएगी.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक पूरे राज्य में कुल 245.39 लाख मानवदिवस का सृजन किया गया है. जून माह में 119.28 लाख मानव दिवस के सृजन का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 129 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 108 प्रतिशत है. अकुशल प्रवासी श्रमिकों की बात करें तो अब तक 1,84,001 इच्छुक मजदूरों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है. जिसमें से कुल 1,45,519 इच्छुक मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत अकुशल कार्य उपलब्ध कराया गया है.

रांची: कोरोना काल में 7 लाख 50 हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिक झारखंड लौटे हैं. रोजी-रोटी छोड़कर घर लौटे श्रमिकों को रोजगार चाहिए. अब सवाल है कि क्या प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है. मनरेगा से जुड़े रिकॉर्ड की पड़ताल करने पर यह बात स्पष्ट हो गई है कि प्रवासी श्रमिकों को काम मिल रहा है. अब तक करीब दो लाख प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जा चुका है. सबसे खास बात है कि लॉकडाउन अवधि में मनरेगा मजदूरों के खाते में 465 करोड़ रु डाले जा चुके हैं.

मनरेगा के तहत रोजगार सृजन करने के लिए पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन योजनाओं की शुरुआत की थी. तीनों योजनाओं के नाम हैं- बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पितांबर जल समृद्धि योजना और पोटो हो खेल विकास योजना. ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक तीनों योजनाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं. मनरेगा से जुड़ी योजनाओं में धांधली के कारण कई मनरेगा कर्मी नप भी चुके हैं. मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अब श्रमिक जो भी काम करेंगे उसकी सोशल ऑडिट भी साथ-साथ की जाएगी.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर भी बिना मास्क के घूम रहे लोग

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020-21 में अब तक पूरे राज्य में कुल 245.39 लाख मानवदिवस का सृजन किया गया है. जून माह में 119.28 लाख मानव दिवस के सृजन का लक्ष्य था. इसके विरुद्ध 129 लाख मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 108 प्रतिशत है. अकुशल प्रवासी श्रमिकों की बात करें तो अब तक 1,84,001 इच्छुक मजदूरों को मनरेगा के तहत जॉब कार्ड निर्गत किया जा चुका है. जिसमें से कुल 1,45,519 इच्छुक मजदूरों को मनरेगा अंतर्गत अकुशल कार्य उपलब्ध कराया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.