ETV Bharat / state

Jharkhand News: झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के नए अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने ग्रहण किया पदभार, कहा- किसानों के हित में लेंगे फैसले

झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के नए अध्यक्ष के रूब में रविन्द्र सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कृषि मार्केटिंग बोर्ड को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करेंगे और किसानों के हित में काम करेंगे. वहीं इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि राज्य के 28 कृषि बाजार समितियों के चेयरमैन अब एसडीएम नहीं होंगे.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-June-2023/jh-ran-02-stateagri-marketing-board-7210345_16062023163901_1606f_1686913741_687.jpg
Chairman Of Jharkhand Agricultural Marketing Board
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:01 PM IST

रांची: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ नेता रविन्द्र सिंह ने शुक्रवार को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व विधायक ममता कुमारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हेहल स्थित पार्षद कार्यालय में पदभार ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में भीतरखाने पक रही है खिचड़ी! कौन है रडार पर और किसकी खुल सकती है किस्मत

बोर्ड किसानों के हित में करेगा कामः झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का अध्यक्ष पद संभालने के बाद रविन्द्र सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के मार्गदर्शन में कृषि मार्केटिंग बोर्ड को स्वर्णिम और आत्मनिर्भर बोर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड के कार्यालय की दीवारों पर भले ही कालिख हो, लेकिन किसानों के हित में बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषि विपणन बोर्ड की बैठक होगी. जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि कैसे बोर्ड को मजबूत बनाया जाए. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के 28 कृषि बाजार समितियों का चेयरमैन अब उस क्षेत्र के एसडीएम की जगह सरकार द्वारा मनोनीत व्यक्ति होगा.

जिन लोगों ने पार्टी और जनहित में काम किया है उन्हें मौका दिया जा रहा हैः झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता रविन्द्र सिंह की ताजपोशी कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने पूरी गंभीरता से पार्टी और जनहित में काम किया है उन सभी को मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने बढ़िया काम किया है, लेकिन पद सीमित है. इसलिए किसी को भी निराश और हताश नहीं होना है.पार्टी की अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नजर है. राजेश ठाकुर में कहा कि लंबे दिनों से राज्य में बोर्ड और निगम के कई पद खाली पड़े हुए थे. जिसे भरने की पहल वर्तमान सरकार में हुई है. इसकी प्रशंसा होनी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड और निगम के साथ-साथ जल्द ही अब सीनेट, सिंडिकेट और निगरानी में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी सहमति मिल चुकी है.

राज्य में नए रिफॉर्म के साथ काम करेगा कृषि मार्केटिंग बोर्ड- कृषि मंत्री: इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार फिर से मॉडल एक्ट को कुछ शर्तों के साथ ला रही है. राज्य की 28 बजार समितियों में चेयरमैन की नियुक्ति कृषि विभाग के द्वारा की जाएगी, जबकि अभी तक संबंधित क्षेत्र के एसडीएम इसके चेयरमैन हुआ करते थे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि उनका मानना है कि पावर का जितना विकेंद्रीकरण होगा, उतना ही कार्य ज्यादा सुलभ तरीके से संपन्न किए जा सकेंगे. झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर रविन्द्र सिंह को बधाई देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कृषि मार्केटिंग बोर्ड को बेहतर बनाने के लिए जितना चाहे वह प्रयोग कर सकते हैं. विभाग नियमानुसार उन्हें पूरा सहयोग करेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि नाबार्ड और अन्य एजेंसियों की मदद से एफपीओ का गठन कर कृषक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग का एपीएमसी को देश में सातवां स्थान मिला है. यह गर्व की बात है.

रांची: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और वरिष्ठ नेता रविन्द्र सिंह ने शुक्रवार को झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, पूर्व विधायक ममता कुमारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में हेहल स्थित पार्षद कार्यालय में पदभार ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में भीतरखाने पक रही है खिचड़ी! कौन है रडार पर और किसकी खुल सकती है किस्मत

बोर्ड किसानों के हित में करेगा कामः झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का अध्यक्ष पद संभालने के बाद रविन्द्र सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के मार्गदर्शन में कृषि मार्केटिंग बोर्ड को स्वर्णिम और आत्मनिर्भर बोर्ड बनाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बोर्ड के कार्यालय की दीवारों पर भले ही कालिख हो, लेकिन किसानों के हित में बोर्ड पारदर्शी तरीके से काम करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही कृषि विपणन बोर्ड की बैठक होगी. जिसमें यह फैसला लिया जाएगा कि कैसे बोर्ड को मजबूत बनाया जाए. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य के 28 कृषि बाजार समितियों का चेयरमैन अब उस क्षेत्र के एसडीएम की जगह सरकार द्वारा मनोनीत व्यक्ति होगा.

जिन लोगों ने पार्टी और जनहित में काम किया है उन्हें मौका दिया जा रहा हैः झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस नेता रविन्द्र सिंह की ताजपोशी कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने पूरी गंभीरता से पार्टी और जनहित में काम किया है उन सभी को मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने बढ़िया काम किया है, लेकिन पद सीमित है. इसलिए किसी को भी निराश और हताश नहीं होना है.पार्टी की अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर नजर है. राजेश ठाकुर में कहा कि लंबे दिनों से राज्य में बोर्ड और निगम के कई पद खाली पड़े हुए थे. जिसे भरने की पहल वर्तमान सरकार में हुई है. इसकी प्रशंसा होनी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड और निगम के साथ-साथ जल्द ही अब सीनेट, सिंडिकेट और निगरानी में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री से भी सहमति मिल चुकी है.

राज्य में नए रिफॉर्म के साथ काम करेगा कृषि मार्केटिंग बोर्ड- कृषि मंत्री: इस अवसर पर मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार फिर से मॉडल एक्ट को कुछ शर्तों के साथ ला रही है. राज्य की 28 बजार समितियों में चेयरमैन की नियुक्ति कृषि विभाग के द्वारा की जाएगी, जबकि अभी तक संबंधित क्षेत्र के एसडीएम इसके चेयरमैन हुआ करते थे. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि उनका मानना है कि पावर का जितना विकेंद्रीकरण होगा, उतना ही कार्य ज्यादा सुलभ तरीके से संपन्न किए जा सकेंगे. झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के नए अध्यक्ष बनाए जाने पर रविन्द्र सिंह को बधाई देते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि कृषि मार्केटिंग बोर्ड को बेहतर बनाने के लिए जितना चाहे वह प्रयोग कर सकते हैं. विभाग नियमानुसार उन्हें पूरा सहयोग करेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि नाबार्ड और अन्य एजेंसियों की मदद से एफपीओ का गठन कर कृषक उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग का एपीएमसी को देश में सातवां स्थान मिला है. यह गर्व की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.