रांची: झारखंड सरकार ने राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. झारखंड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4(1) (क) और 16 (2) (क) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रामगढ़ जिला के बरकाकाना, पतरातु निवासी संजय लाल पासवान को अगले तीन वर्षों के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- Ranchi News: झारखंड में बोर्ड निगम का जल्द होगा गठन, कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री को भेजा गया नाम ही अंतिम
इससे संबंधित अधिसूचना निर्गत कर दी गई है. साथ ही, झारखंड राज्य आवास बोर्ड अधिनियम 2000 की धारा 4.1 (ञ) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अगले तीन वर्षों के लिए झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सदस्य के पद पर रांची के अभिलाष साहु, पाकुड़ के गुलाम अहमद गोकुल, रांची के नीतिन अग्रवाल और धनबाद के पवन महतो को नियुक्त किया गया है.
हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन: सरकार ने हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड का भी गठन कर दिया है. हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम, 1950 (अंगीकृत) की धारा 8 में प्रदश शक्तियों के अधीन राज्य सरकार द्वारा तृतीय झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का गठन करते हुए अगले पांच वर्ष के लिए हजारीबाग के जय शंकर पाठक को बोर्ड का अध्यक्ष सह सदस्य बनाया गया है. इसके अलावा पलामू के हृदयानंद मिश्रा, रांची के राकेश सिन्हा, देवघर के अजय नारायण मिश्रा और पलामू के संजीव तिवारी को बोर्ड के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है.
पिछले कई महीनों से झारखंड में बोर्ड, निगम और आयोग के गठन की कवायद चल रही है. इसे लेकर सत्ताधारी दलों के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल रही थी. क्योंकि सभी पार्टियों पर अपने-अपने कार्यकर्ताओं को इसमें एडजस्ट करने का दवाब है.