रांचीः राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने प्रेस कॉन्फेंस के जरिए झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की मौजूदा हालात के बारे में चर्चा की. उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में चल रहे मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शुरूआती दौर में शिकायतें आई थीं कि बूथों नें रोशनी की कमी है. जिसे जल्द दूर कर लिया गया. उन्होंने कहा कि ज्यादातर शिकायतें मॉक पोल वक्त आईं, जिस वक्त हलका अंधेरा था, लेकिन हर पोलिंग पार्टी के साथ सोलर लाइट दी गई हैं. राजधानी रांची की एक पोलिंग बूथ में बोगस वोटिंग की शिकायत पर उन्होनें कहा कि यह बूथ की तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह समस्या हुई. चौबे ने कहा कि उस पोलिंग बूथ पर बूथ ऐप से काम नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आयोग की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.
ये भी पढे़ं-BJP की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विजया रहाटकर पहुंची धनबाद, कहा- झारखंड की महिलाओं का वोट भाजपा को मिलेगा
बता दें कि तीसरे चरण में राज्य के 8 जिलों में फैले 17 विधानसभा इलाकों में लगभग 56.18 लाख वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. ये मतदाता 309 अभ्यर्थियों की किसम्त का फैसला करेंगे.