ETV Bharat / state

Drought Assessment In Jharkhand: केंद्रीय टीम ने रांची के चान्हो प्रखंड पहुंच कर सुखाड़ का किया आकलन - Central Team Met Agriculture Minister

झारखंड में सुखाड़ का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम पिछले तीन दिनों से झारखंड के दौरे पर (Central Team Assessed Drought In Ranchi) है. इस दौरान टीम घूम-घूम कर जमीनी हकीकत से रूबरू हो रही है. टीम में शामिल अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से भी मुलाकात की. इस दौरान मंत्री और टीम में शामिल अधिकारियों की केंद्र से मिलने वाली राहत पर क्या हुई बात.. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Central Team Assessed Drought In Ranchi
Central team Talking To Agriculture Minister Badal Patralekh
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 5:08 PM IST

रांचीः झारखंड के 22 जिलों के 226 प्रखंड को राज्य सरकार ने सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया है. इन क्षेत्रों के किसानों को राज्य सरकार 3500 रुपए प्रति किसान सहायता राशि उपलब्ध करा रही हैं. वहीं भारत सरकार से 9250 करोड़ की सहायता राशि की मांग राज्य सरकार ने की है. वहीं राज्य में सुखाड़ का आकलन करने के लिए के केंद्र की उच्च स्तरीय टीम इन दिनों झारखंड में है.

ये भी पढे़ं-झारखंड में सूखा का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम, हेमंत सरकार ने मांगी 9250 करोड़ की मदद

टीम ने रांची के सुखाड़ग्रस्त प्रखंड चान्हो का दौरा कियाः भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस रुकमणि के नेतृत्व में पहुंची उच्च स्तरीय टीम ने बुधवार को रांची के सुखाड़ग्रस्त घोषित प्रखंड चान्हो का दौरा किया और सुखाड़ की वजह से उभरे हालात का जमीनी आकलन किया. चान्हो सुखाड़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के बाद केंद्रीय टीम ने सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से नेपाल हाउस में मुलाकात की. टीम का नेतृत्व कर रहीं भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस रुकमणि ने बताया कि चान्हो के जिस इलाके में वह गईं थीं, वहां खेत में पानी की कमी की वजह से कोई फसल नहीं लगा था. सिर्फ कुछ एरिया में सरसों लगी थी. जिससे ऐसा लग रहा था कि वहां कुछ पानी रहा होगा.

केंद्रीय टीम पांच-छह सुखाड़ ग्रस्त जिले का दौरा करेगीः उन्होंने कहा कि उनकी टीम पांच-छह सुखाड़ ग्रस्त जिले का दौरा करेगी और यहां के हालात का विस्तृत ब्योरा केंद्र को सौंपेगी. जिस पर केंद्र सरकार राहत को लेकर फैसला करेगी.केंद्रीय टीम में भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस रूक्मणी, डॉ मान सिंह, एससी मीना, करण चौधरी, डी राजशेखर, बीआर ठाकरे, यूके नायर, प्रमोद नारायण, महेश कुमार और बृज मोहन सिंह शामिल हैं.

भारत सरकार से झारखंड के अन्नदाता को हैं उम्मीदेंः राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि समय पर राज्य सरकार ने सुखाड़ का सही आकलन कर जमीनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी है और सही समय पर केंद्र की टीम भी सुखाड़ से उपजे हालात का जायजा लेने आयी है. ऐसे में राज्य की सरकार और भारत सरकार से राज्य के 58 लाख अन्नदाताओं की उम्मीदें बंधी है कि सुखाड़ की विकट स्थिति में उन्हें राहत दी जाएगी.

रांचीः झारखंड के 22 जिलों के 226 प्रखंड को राज्य सरकार ने सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया है. इन क्षेत्रों के किसानों को राज्य सरकार 3500 रुपए प्रति किसान सहायता राशि उपलब्ध करा रही हैं. वहीं भारत सरकार से 9250 करोड़ की सहायता राशि की मांग राज्य सरकार ने की है. वहीं राज्य में सुखाड़ का आकलन करने के लिए के केंद्र की उच्च स्तरीय टीम इन दिनों झारखंड में है.

ये भी पढे़ं-झारखंड में सूखा का आकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम, हेमंत सरकार ने मांगी 9250 करोड़ की मदद

टीम ने रांची के सुखाड़ग्रस्त प्रखंड चान्हो का दौरा कियाः भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस रुकमणि के नेतृत्व में पहुंची उच्च स्तरीय टीम ने बुधवार को रांची के सुखाड़ग्रस्त घोषित प्रखंड चान्हो का दौरा किया और सुखाड़ की वजह से उभरे हालात का जमीनी आकलन किया. चान्हो सुखाड़ग्रस्त इलाके का जायजा लेने के बाद केंद्रीय टीम ने सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से नेपाल हाउस में मुलाकात की. टीम का नेतृत्व कर रहीं भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस रुकमणि ने बताया कि चान्हो के जिस इलाके में वह गईं थीं, वहां खेत में पानी की कमी की वजह से कोई फसल नहीं लगा था. सिर्फ कुछ एरिया में सरसों लगी थी. जिससे ऐसा लग रहा था कि वहां कुछ पानी रहा होगा.

केंद्रीय टीम पांच-छह सुखाड़ ग्रस्त जिले का दौरा करेगीः उन्होंने कहा कि उनकी टीम पांच-छह सुखाड़ ग्रस्त जिले का दौरा करेगी और यहां के हालात का विस्तृत ब्योरा केंद्र को सौंपेगी. जिस पर केंद्र सरकार राहत को लेकर फैसला करेगी.केंद्रीय टीम में भारत सरकार की संयुक्त सचिव एस रूक्मणी, डॉ मान सिंह, एससी मीना, करण चौधरी, डी राजशेखर, बीआर ठाकरे, यूके नायर, प्रमोद नारायण, महेश कुमार और बृज मोहन सिंह शामिल हैं.

भारत सरकार से झारखंड के अन्नदाता को हैं उम्मीदेंः राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि समय पर राज्य सरकार ने सुखाड़ का सही आकलन कर जमीनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी है और सही समय पर केंद्र की टीम भी सुखाड़ से उपजे हालात का जायजा लेने आयी है. ऐसे में राज्य की सरकार और भारत सरकार से राज्य के 58 लाख अन्नदाताओं की उम्मीदें बंधी है कि सुखाड़ की विकट स्थिति में उन्हें राहत दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.