रांचीः होली और शब ए बारात को लेकर रांची सहित कई जिलों में केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. रांची में आयोजित बैठक में एसएसपी, डीसी, कई आलाधिकारियों के साथ साथ सभी समुदाय के लोग शामिल थे. बैठक में आम लोगों ने कहा कि किसी कीमत पर हुड़दंग नहीं होने देंगे. होली शांतिपूर्वक तरीके से मनाएंगे. वहीं, शब ए बारात भी लोग शांतिपूर्वक तरीके से मस्जिदों और घरों में इबादत करेंगे.
यह भी पढ़ेंः रंगो के त्यौहार में नहीं पड़ेगी खलल, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
केंद्रीय शांति समिति की बैठक के दौरान रांची के एसएसपी ने अलग-अलग इलाकों से आए शांति समिति के सदस्यों से राय जानी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के प्रबुद्ध लोग हुड़दंगियों पर नजर रखें. एसएसपी ने कहा कि होली के दौरान किसी तरह का हुड़दंग न होने दें और न ही किसी पर जबरन रंग डालें. हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में यह भी बताया गया कि होलिका दहन के लिए किसी व्यक्ति के निजी समान को नहीं जलाना है. महिलाओं के साथ किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए. इसका पूरा ध्यान रखना है. वहीं समिति के सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते शराब पर रोकथाम के लिए विशेष कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं. इसे पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से कार्रवाई करने की जरूरत है. एसएसपी ने कहा कि संवेदनशील जगहों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जाएगी.
धनबाद में भी होली और शब ए बारात को लेकर धनबाद डीसी और एसएसपी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि सख्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. एसएसपी ने कहा कि शब ए बारात और होली दोनों त्योहार एक साथ है. इस दौरान हुड़दंगियों पर सख्त नजर रखी जाएगी.