जामताड़ा: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया किया. इसे लेकर पूरे देश सहित जामताड़ा में भी जश्न का माहौल रहा. जिले के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया. इस दौरान लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें-बोकारो: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर मिली बीजेपी नेता की लाश, जांच में जुटी पुलिस
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ होने की खुशी में जामताड़ा शहर पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबा रहा. शहर के सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. इस दौरान 51 किलो दूध का प्रसाद चढ़ाकर लोगों को वितरित किया गया. अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का लोगों को अरसे से इंतजार था, जो अब पूरा हो रहा है. लोगों का कहना है कि वो इस दिन का सालों से इंतजार कर रहे थे, जो आज पूरा होता दिख रहा है. इस दिन का साक्षी होने पर उन्हें काफी गर्व है.