रांची: राज्य में इन दिनों सरकारी विभागों में खाली पड़े ग्रेड थ्री के पदों को भरने का अभियान शुरू हुआ है. जिसके तहत विभिन्न पदों के लिए जेपीएससी और जेएसएससी के जरिए विज्ञापन निकाले जा रहे हैं. इन सबके बीच झारखंड लोक सेवा आयोग ने 64 सीडीपीओ की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27 जून से सीडीपीओ बनने की योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 26 जुलाई तक भरे जाएंगे.
कुल 64 पदों पर होगी बहालीः झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 64 पदों में 32 महिला, एक खिलाड़ी, एक दृष्टिहीन, दो निःशक्त के लिए आरक्षित हैं. अनारक्षित के 34 पद, एससी के 2, एसटी के 21 पद, बीसी वन के एक और ईडब्ल्यूएस के छह पद निर्धारित किए गए हैं.
जानें किस वर्ग के लिए क्या है उम्र सीमाः सीडीपीओ परीक्षा में अभ्यर्थियों की उम्रसीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी. इस आधार पर अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा के लिए अलग-अलग कोटि के लिए उम्र निर्धारित की गई है. आयोग के विज्ञापन के अनुसार महिलाओं को इस नियुक्ति प्रक्रिया में 50 फीसदी क्षैतिज आरक्षण मिलेगा. वहीं अनारक्षित के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग/पिछड़ा वर्ग के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 38 वर्ष, एससी-एसटी महिला-पुरुष के लिए 40 वर्ष, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 35 वर्ष और निःशक्त अभ्यर्थियों को सभी कोटि में 10 साल की अतिरिक्त छूट उम्रसीमा में देने का प्रावधान है. इसके अलावे भूतपूर्व सैनिकों को सभी कोटि में पांच साल की छूट उम्र सीमा में मिलेगी.
परीक्षा में तीन चरणों से गुजरना होगा अभ्यर्थियों कोः आयोग ने 64 सीडीपीओ के चयन के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. प्रारंभिक परीक्षा के अलावे मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. जो 100- 100 अंक के होंगे. वहीं 50 अंक का इंटरव्यू लिया जाएगा. पीटी और मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर होगी. इसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित है. जेपीएससी ने इस नियुक्ति परीक्षा में पूछे जानेवाले प्रश्न को हिन्दी और अंग्रेजी में देने का निर्णय लिया है.