ETV Bharat / state

ताला काट कर चोरों ने की बड़ी चोरी, 25 लाख रुपये के मोबाइल उड़ा ले गए, VIDEO में देखिए चोरों का दुस्साहस - झारखंड खबर

रांची में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. दुकानदार की माने तो चोरों ने 25-30 लाख के सामान पर हाथ साफ किया है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

cctv footage of theft
cctv footage of theft
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 4:04 PM IST

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मोबाइल दुकान से चोरों ने 25 लाख रुपए के मोबाइल और नगद भी गायब कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस देखिए, बेखौफ हो कर पेट्रोल पंप पर लूट को दिया अंजाम

क्या है मामला

ई वर्ल्ड के मालिक मो वसीम ने बताया कि दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल, चार्जर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर अपने साथ ले गए हैं. वसीम के अनुसार लगभग 25 से 30 लाख के रुपये कीमत के मोबाइल और दुकान में रखे नगद भी चोर अपने साथ ले गए हैं. पर्व त्यौहार को देखते हुए दुकान में मोबाइल के नए स्टॉक मंगाए गए थे. जिसे चोर अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर
सीसीटीवी में कैद हुए चोर

मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि एक चोर दुकान के अंदर मौजूद है जो बड़े-बड़े थैलों में मोबाइल को उठाकर भर रहा है. चेहरे को ढकने के लिए उसने अपने शर्ट का प्रयोग किया है. चोरों को यह जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया था लेकिन दुकान के बाहर जो चोर मौजूद थे उनकी तस्वीरें सामने आई है.


दुर्गा पूजा की सुरक्षा पर सवाल

लगातार राजधानी में घट रही घटनाएं दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहने के दावे को खोखला साबित कर रही है. लगभग 1000 से अधिक पुलिस के जवान राजधानी की सुरक्षा में लगे हुए हैं. उसके बावजूद राजधानी में सरेशाम गोलीबारी हो रही है, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

cctv footage of theft
दुकान में चोरी करते चोर

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुच मामले के अनुसंधान में लगी हुई है. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से काफी जानकारियां हासिल हुई है. पुलिस इलाके के चोरों की थाने में मौजूद तस्वीर से मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर का मिलान कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी की वारदात को लोकल चोर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है.

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मोबाइल दुकान से चोरों ने 25 लाख रुपए के मोबाइल और नगद भी गायब कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस देखिए, बेखौफ हो कर पेट्रोल पंप पर लूट को दिया अंजाम

क्या है मामला

ई वर्ल्ड के मालिक मो वसीम ने बताया कि दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल, चार्जर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर अपने साथ ले गए हैं. वसीम के अनुसार लगभग 25 से 30 लाख के रुपये कीमत के मोबाइल और दुकान में रखे नगद भी चोर अपने साथ ले गए हैं. पर्व त्यौहार को देखते हुए दुकान में मोबाइल के नए स्टॉक मंगाए गए थे. जिसे चोर अपने साथ ले गए.

देखें पूरी खबर
सीसीटीवी में कैद हुए चोर

मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि एक चोर दुकान के अंदर मौजूद है जो बड़े-बड़े थैलों में मोबाइल को उठाकर भर रहा है. चेहरे को ढकने के लिए उसने अपने शर्ट का प्रयोग किया है. चोरों को यह जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया था लेकिन दुकान के बाहर जो चोर मौजूद थे उनकी तस्वीरें सामने आई है.


दुर्गा पूजा की सुरक्षा पर सवाल

लगातार राजधानी में घट रही घटनाएं दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहने के दावे को खोखला साबित कर रही है. लगभग 1000 से अधिक पुलिस के जवान राजधानी की सुरक्षा में लगे हुए हैं. उसके बावजूद राजधानी में सरेशाम गोलीबारी हो रही है, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

cctv footage of theft
दुकान में चोरी करते चोर

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुच मामले के अनुसंधान में लगी हुई है. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से काफी जानकारियां हासिल हुई है. पुलिस इलाके के चोरों की थाने में मौजूद तस्वीर से मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर का मिलान कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी की वारदात को लोकल चोर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.