रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एक मोबाइल दुकान में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मोबाइल दुकान से चोरों ने 25 लाख रुपए के मोबाइल और नगद भी गायब कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रांची में अपराधियों का दुस्साहस देखिए, बेखौफ हो कर पेट्रोल पंप पर लूट को दिया अंजाम
क्या है मामला
ई वर्ल्ड के मालिक मो वसीम ने बताया कि दुकान में रखे सभी कीमती मोबाइल, चार्जर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोर अपने साथ ले गए हैं. वसीम के अनुसार लगभग 25 से 30 लाख के रुपये कीमत के मोबाइल और दुकान में रखे नगद भी चोर अपने साथ ले गए हैं. पर्व त्यौहार को देखते हुए दुकान में मोबाइल के नए स्टॉक मंगाए गए थे. जिसे चोर अपने साथ ले गए.
मोबाइल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि एक चोर दुकान के अंदर मौजूद है जो बड़े-बड़े थैलों में मोबाइल को उठाकर भर रहा है. चेहरे को ढकने के लिए उसने अपने शर्ट का प्रयोग किया है. चोरों को यह जानकारी थी कि दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए उन्होंने अपना चेहरा ढक लिया था लेकिन दुकान के बाहर जो चोर मौजूद थे उनकी तस्वीरें सामने आई है.
दुर्गा पूजा की सुरक्षा पर सवाल
लगातार राजधानी में घट रही घटनाएं दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहने के दावे को खोखला साबित कर रही है. लगभग 1000 से अधिक पुलिस के जवान राजधानी की सुरक्षा में लगे हुए हैं. उसके बावजूद राजधानी में सरेशाम गोलीबारी हो रही है, लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा पुलिस मौके पर पहुच मामले के अनुसंधान में लगी हुई है. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. हालांकि अभी तक चोरों के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. डोरंडा थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से काफी जानकारियां हासिल हुई है. पुलिस इलाके के चोरों की थाने में मौजूद तस्वीर से मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर का मिलान कर रही है. पुलिस को अंदेशा है कि इस चोरी की वारदात को लोकल चोर गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है.