रांचीः अवैध खनन के जरिए 1000 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों के जेल में ऐशो आराम से रहने के मामले में जेल के सीसीटीवी फुटेज वीआईपी कैदियों की मुसीबत तो बढ़ाएंगे (CCTV Footage Of Ranchi Jail) हीं, साथ ही वैसे जेल कर्मी जो वीआईपी कैदियों की सेवा सत्कार में लगे रहते थे उनकी भी मुसीबतें बढ़ेंगी. कोर्ट के आदेश के बाद रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में लगे सीसीटीवी फुटेज जल्द ही ईडी को उपलब्ध कराया जाएगा. जेल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज ईडी को सौंपने की तैयारी कर ली है.
ये भी पढे़ं-पंकज मिश्रा मामले में रांची जेल के अधीक्षक हामिद अख्तर से पूछताछ, ईडी के सामने हुए पेश
जानें क्या है पूरा मामलाः मनरेगा घोटाला और अवैध खनन के जरिए की गई 1000 करोड़ से अधिक की मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी (Enforcement Directorate) कर रही है. इस मामले में ईडी ने पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सिंह, प्रेम प्रकाश, बच्चू यादव और अमित अग्रवाल जैसे रसूखदार लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. जांच के दौरान ही ईडी को यह जानकारी मिली कि रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में वैसे सभी रसूखदार जो अवैध खनन और मनरेगा घोटाले में आरोपी हैं उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा (VIP Prisoners) रहा है. यहां तक कि जेल में बंद सभी आरोपी लगातार फोन से भी बात करते हैं. मामले को लेकर ईडी ने जेल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज की डिमांड की थी, जेल प्रशासन इस मामले को लेकर कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट से पूछा था कि ईडी को सीसीटीवी फुटेज देना न्याय संगत है या नहीं. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सीसीटीवी फुटेज ईडी को सौंपने का आदेश दिया है.
जेल में ही मनी थी बर्थडे पार्टीः दरअसल, जांच के दौरान आईडी को यह भी जानकारी मिली थी कि आरोपी जेल (Birsa Munda Central Jail Ranchi) में ही अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में जेल कर्मी भी शामिल हुए थे. ईडी को यह भी जानकारी मिली थी कि वीआईपी कैदी अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर जेल अधिकारियों के कमरे में ही उठते-बैठते हैं. इस दौरान वे जमकर फोन का इस्तेमाल करते हैं और जब चाहे किसी से भी मुलाकात ही कर लेते हैं. इसी दौरान ईडी ने रिम्स में भी अचानक छापेमारी की थी. उस दौरान पंकज मिश्रा न्यायिक हिरासत में रहते हुए भी फोन पर बातचीत करते हुए पकड़े गए थे. इस मामले को लेकर साहिबगंज के दो डीएसपी राजेंद्र दुबे और प्रमोद मिश्रा ईडी के रडार पर आ गए और उन्हें समन भी जारी किया गया. वहीं ईडी ने डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 15 दिसंबर का समय दिया है.
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार लगातार चर्चा मेंः दरअसल, रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार की वार्ड 11ए और 11 बी लगातार चर्चा में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार इन्हीं दो वार्डों में मनरेगा और अवैध खनन के जरिए किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी बंद हैं. विधायक सरयू राय ने भी इस मामले को लेकर लगातार ट्वीट किया था. उन्होंने यह पूछा था कि दोनों वार्ड सीसीटीवी कवरेज के दायरे में हैं या नहीं. यदि हैं तो इसका सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जरूर जांच करनी चाहिए.
जेल में मचा हड़कंपःवहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage Of Ranchi Jail) को लेकर जेल में हड़कंप मचा हुआ है. वैसे जेल कर्मी जो लगातार रसूखदार कैदियों की सेवा-सत्कार में लगे हुए थे उनकी सांसें फूल रही हैं. दरअसल, जैसे ही सीसीटीवी फुटेज ईडी के हाथ लगेगा, वैसे ही वह जेल कर्मी जो लगातार जेल मैन्युअल का उल्लंघन कर वीआईपी कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे थे वो भी ईडी के रडार पर आ जाएंगे और फिर उनसे पूछताछ होनी तय है.