रांचीः पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. अब पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं तो उन अपराधियों पर सीसीए लगाया जाएगा. इसको लेकर सिटी एसपी ने सभी थानेदारों से उन अपराधियों की सूची मांगी है, ताकि अपराधियों पर सीसीए लगाने की अनुसंशा की जा सके.
यह भी पढ़ेंःRanchi Police Special 4 Team कसेगी अपराधियों पर नकेल, सिटी एसपी करेंगे मॉनिटरिंग
रांची के सिटी एसपी सौरभ ने कोविड नियमों का पालन करते हुए दो पारियों में थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की. सिटी एसपी ने मीटिंग के दौरान थानेदारों से कहा कि सूची में वैसे ही अपराधियों का नाम दर्ज करें, जिन पर हत्या, लूट, रंगदारी और संपत्ति कब्जा करने की प्राथमिकी दर्ज है. क्राइम मीटिंग में 26 जनवरी के मौके पर मोरहाबादी मैदान में होने वाले परेड समारोह और सरस्वती पूजा की तैयारी पर भी चर्चा की गई. सिटी एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया कि समारोह स्थल और आसपास के इलाके में गश्ती बढ़ा दें. इसके साथ ही होटल, क्लब, ढाबा आदि की जांच करें. बाहर से आने वाले लोगों की भी जांच करें और रात में लगातार चेकिंग अभियान संचालित करें.
रांची पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अपने-अपने मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरा लगाएं. सिटी एसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि मोहल्ले में स्थानीय लोगों के साथ बैठक करें और उन्हें सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करें, ताकि अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके. सिटी एसपी ने थानेदारों से कहा कि केस के आइओ को अनुसंधान में पूरा सहयोग करें, ताकि न्यायालय में निर्धारित समय पर चार्जशीट दाखिल किया जा सके और अपराधियों को सजा मिल सके. सिटी एसपी ने कहा कि साइबर के लंबित केसों के निष्पादन करने के लिए नए सिरे से टीम गठन किया जाएगा. सिटी एसपी ने निर्देश दिया कि लंबित वारंट और कुर्की पर कार्रवाई सुनिश्चित करें.
सिटी एसपी ने थानेदारों से गठित स्पेशल फोर्स टीम को सहयोग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि टीम अपराधियों का डेटा इक्ट्ठा करेगी. इसके लिए गिरफ्तार अपराधी और थानों में दर्ज प्राथमिकी की पूरी जानकारी स्पेशल टीम को दें. उन्होंने थानेदारों से यह भी कहा कि अगर कोई अपराधी संपत्ति मूलक कांडों में गिरफ्तार होता है तो उसकी जानकारी स्पेशल टीम को भी दें, ताकि यह टीम भी अपने स्तर से अपराधी से पूछताछ कर सके.