रांचीः सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद 10वीं का रिजल्ट बुधवार को जारी किया जाएगा. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इधर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 2 दिन बाद जारी करने की जानकारी दी है. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट तैयार होने की बात कही है .आर्ट्स का रिजल्ट 20 जुलाई के बाद जारी किया जा सकता है.
सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड के विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में बेहतर किया है और परिणाम भी शानदार आया है. स्टेट टॉपर में रांची के 2 विद्यार्थियों का नाम टॉप पर रहा तो, वहीं अब सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ेंः 14 जुलाई की बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
विभागीय मंत्री द्वारा ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है. बुधवार को किसी भी वक्त सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा. रांची जिले से 10,000 परीक्षार्थी सीबीएसई 10वीं के एग्जाम में शामिल हुए हैं. परीक्षार्थी सीबीएसई के वेबसाइट cbseresults.nic पर देख सकते हैं.
2 दिन बाद जैक इंटर कॉमर्स साइंस का रिजल्ट
इधर झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा भी इंटरमीडिएट कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट 2 दिनों बाद जारी कर दिया जाएगा. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी है .उन्होंने कहा है कि कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट के बाद आर्ट्स का रिजल्ट 20 जुलाई के बाद निकाला जाएगा. इसकी भी तैयारी की जा रही है. इस बार इंटरमीडिएट में 2 लाख 34 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी .
जैक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हुई थी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट पहले ही निकाला जा चुका है. 8 जुलाई को शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया गया था. 470 सेंटरों में इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षार्थी जैक की अधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर रिजल्ट देख पाएंगे.