ETV Bharat / state

धनबाद जज मौत मामलाः सीबीआई मुख्यालय जांच पर सहमत, सरकार ने की थी जांच की अनुशंसा

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Dhanbad District and Sessions Judge) उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच को सीबीआई (CBI) ने टेकओवर करने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई इसी हफ्ते केस को टेकओवर कर लेगी. इसको लेकर सीबीआई जल्द ही राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से केस टेकओवर करने संबंधी पत्र भी सौंप देगी.

cbi-will-investigate-dhanbad-judge-death-case
सीबीआई ने केस को किया टेकओवर
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:38 PM IST

रांचीः धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Dhanbad District and Sessions Judge) उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच को सीबीआई (CBI) ने टेकओवर करने का फैसला लिया है. इसको लेकर सीबीआई मुख्यालय ने जांच की सहमति दे दी है. राज्य सरकार ने शनिवार को एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. सोमवार को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में इसको लेकर विमर्श किया गया. इसके बाद केस को टेकओवर करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामलाः गिरफ्तार दोनों आरोपियों का हो सकता है नारकोटिक्स टेस्ट

धनबाद एडीजे उत्तम आनंद की मौत की जांच किस यूनिट से कराई जाए. इसको लेकर सीबीआई विचार कर रही है. मिली जाकनाकरी के अनुसार स्पेशल सेल, रांची या धनबाद के यूनिट में से एक यूनिट को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बताया जा रहा है कि सीबीआई इस हफ्ते केस को टेकओवर कर लेगी. इसको लेकर सीबीआई जल्द ही राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से केस टेकओवर करने संबंधी पत्र भी सौंप देगी.

एसआईटी को अबतक नहीं मिला सुराग

वर्तमान में एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में एसआईटी मामले की जांच कर रही है. एसआईटी को अबतक केस से जुड़ा कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाया है. पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि अबतक की जांच में एसआईटी ने 200 से अधिक लोगों का बयान दर्ज किया है. जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय दोनों आरोपियों ने देशी शराब पी थी. इसके साथ ही एक आरोपी ने नाइट्रोजन 10 की नशीली दवा भी ली थी. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों दुकानदारों का बयान भी दर्ज किया है.

केस का नहीं हो सका खुलासा

बता दें कि जज उत्तम आनंद 28 जुलाई को सुबह मॉरनिंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान उन्हें एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस मामले में ऑटो चालक और यात्री गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच एसआईटी कर रही है. लेकिन, अब तक केस का खुलासा नहीं हो सका है.

रांचीः धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Dhanbad District and Sessions Judge) उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच को सीबीआई (CBI) ने टेकओवर करने का फैसला लिया है. इसको लेकर सीबीआई मुख्यालय ने जांच की सहमति दे दी है. राज्य सरकार ने शनिवार को एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी. सोमवार को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में इसको लेकर विमर्श किया गया. इसके बाद केस को टेकओवर करने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामलाः गिरफ्तार दोनों आरोपियों का हो सकता है नारकोटिक्स टेस्ट

धनबाद एडीजे उत्तम आनंद की मौत की जांच किस यूनिट से कराई जाए. इसको लेकर सीबीआई विचार कर रही है. मिली जाकनाकरी के अनुसार स्पेशल सेल, रांची या धनबाद के यूनिट में से एक यूनिट को जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बताया जा रहा है कि सीबीआई इस हफ्ते केस को टेकओवर कर लेगी. इसको लेकर सीबीआई जल्द ही राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से केस टेकओवर करने संबंधी पत्र भी सौंप देगी.

एसआईटी को अबतक नहीं मिला सुराग

वर्तमान में एडीजी अभियान संजय आनंद लाठकर के नेतृत्व में एसआईटी मामले की जांच कर रही है. एसआईटी को अबतक केस से जुड़ा कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिल पाया है. पुलिस अधिकारी सूत्रों ने बताया कि अबतक की जांच में एसआईटी ने 200 से अधिक लोगों का बयान दर्ज किया है. जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय दोनों आरोपियों ने देशी शराब पी थी. इसके साथ ही एक आरोपी ने नाइट्रोजन 10 की नशीली दवा भी ली थी. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों दुकानदारों का बयान भी दर्ज किया है.

केस का नहीं हो सका खुलासा

बता दें कि जज उत्तम आनंद 28 जुलाई को सुबह मॉरनिंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान उन्हें एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. इस मामले में ऑटो चालक और यात्री गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच एसआईटी कर रही है. लेकिन, अब तक केस का खुलासा नहीं हो सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.