ETV Bharat / state

Scam in Khadi gram udyog: पूर्व सीईओ सुनील कुमार के खिलाफ चलेगा मुकदमा, अदालत ने समन जारी करने का दिया आदेश - रांची समाचार

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने खादी ग्राम उद्योग के पूर्व सीईओ सुनील कुमार के खिलाफ समन जारी करने का निर्देश दिया है. सुनील कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. इस मामले की सुनवाई 22 जनवरी को होगी.

Scam in Khadi gram udyog
रांची सिविल कोर्ट
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:28 AM IST

रांची: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में खादी ग्राम उद्योग के पूर्व सीईओ सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा चलेगा. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने आरोपी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी करने का निर्देश दिया है. इस मामले की सुनवाई 22 जनवरी को होगी. निर्धारित तारीख को अधिवक्ता या स्वयं सुनील कुमार उपस्थित होकर अदालत के सामने पक्ष रखेंगे. सुनील कुमार पर आय से 35 लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

इसे भी पढे़ं: नियुक्ति नियमावली संबंधित मूल रिकॉर्ड हाईकोर्ट में पेश, 13 जनवरी को होगी अगली सुनवाई



सीबीआई ने पिछले दिनों सुनील कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच पूरी की है. जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. आरोपी सुनील कुमार वर्तमान में केरल के तिरुअनंतपुरम में खादी ग्राम उद्योग आयोग कार्यालय में कार्यपालक के पद पर कार्यरत हैं.

खादी ग्राम उद्योग आयोग को सुनील कुमार ने पहुंचाया नुकसान

सुनील कुमार साल 1996 में खादी ग्राम उद्योग में सुपरवाइजर के पद पर ज्वाइन किया था. उसके बाद पटना, मुंबई, सबलपुर और तिरुवंतपुरम में उका तबादला हुआ. चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए साल 2016- 18 में उन्होंने अपने रिश्तेदारों के बीच वर्क ऑर्डर के एवज में करोड़ों रुपए की राशि का भुगतान किया है. जिसके कारण खादी ग्राम उद्योग आयोग को तीन करोड़ 28 लाख के राजस्व की क्षति हुई है.

रांची: आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में खादी ग्राम उद्योग के पूर्व सीईओ सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा चलेगा. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने आरोपी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए समन जारी करने का निर्देश दिया है. इस मामले की सुनवाई 22 जनवरी को होगी. निर्धारित तारीख को अधिवक्ता या स्वयं सुनील कुमार उपस्थित होकर अदालत के सामने पक्ष रखेंगे. सुनील कुमार पर आय से 35 लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

इसे भी पढे़ं: नियुक्ति नियमावली संबंधित मूल रिकॉर्ड हाईकोर्ट में पेश, 13 जनवरी को होगी अगली सुनवाई



सीबीआई ने पिछले दिनों सुनील कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच पूरी की है. जिसके बाद सीबीआई की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की है. आरोपी सुनील कुमार वर्तमान में केरल के तिरुअनंतपुरम में खादी ग्राम उद्योग आयोग कार्यालय में कार्यपालक के पद पर कार्यरत हैं.

खादी ग्राम उद्योग आयोग को सुनील कुमार ने पहुंचाया नुकसान

सुनील कुमार साल 1996 में खादी ग्राम उद्योग में सुपरवाइजर के पद पर ज्वाइन किया था. उसके बाद पटना, मुंबई, सबलपुर और तिरुवंतपुरम में उका तबादला हुआ. चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए साल 2016- 18 में उन्होंने अपने रिश्तेदारों के बीच वर्क ऑर्डर के एवज में करोड़ों रुपए की राशि का भुगतान किया है. जिसके कारण खादी ग्राम उद्योग आयोग को तीन करोड़ 28 लाख के राजस्व की क्षति हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.