रांचीः खाद्यान्न की कालाबाजारी करने पर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्वे मानकी ढीपा की रहने वाली अंजू देवी के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद और प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम ज्ञान शंकर जायसवाल द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान मानकी ढीपा की अंजू देवी पति रामदास महतो के घर से कालाबाजारी की नीयत से अवैध रूप से रखे गए 93 बोरा चावल और 1 बोरा गेहूं जब्त किया गया.
भारतीय खाद्य निगम के गोदाम के समीप स्थित अंजू देवी के निजी आवास में एफसीआई के जूट के 48 और प्लास्टिक के 45 बोरे में चावल और एफसीआई के एक जूट के बोरे में गेहूं रखा पाया गया.
यह भी पढ़ेंः रिम्स के जूनियर चिकित्सकों की गुंडागर्दी कैमरे में हुई कैद, एक व्यक्ति की बुरी तरह सड़क पर की पिटाई
टाटीसिलवे थाना में अंजू देवी के खिलाफ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नामकुम शंभू नारायण विद्यार्थी और सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची राकेश वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.