ETV Bharat / state

रांची के कर्बला चौक पर मारपीट और बाइक जलाने के मामले में 11 नामजद सहित 200 लोगों पर केस दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू

राजधानी रांची के कर्बला चौक पर हुई मारपीट और बाइक जलाने की घटना को लेकर पुलिस की ओर से ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा गया कि उपद्रवियों ने पुलिस के सामने ही गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. मामले में एफआईआर दर्ज कर रांची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Ranchi Karbala Chowk
Ranchi Karbala Chowk
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 12:02 PM IST

रांची: राजधानी के कर्बला चौक पर बीते शुक्रवार को धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर कुछ युवकों के साथ मारपीट करने और बाइक जलाने की घटना हुई थी. मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई प्रथमिकी में 11 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: कर्बला चौक पर हुई घटना पर विधायक सीपी सिंह ने उठाया सवाल, झामुमो और कांग्रेस ने कहा- साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश


पुलिस के सामने बाइक को किया आग के हवाले: आगजनी और मारपीट मामले में एफआईआर पीसीआर 24 में तैनात एएसआई योगेश्वर उरांव की ओर से दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया है कि बीते आठ अप्रैल की रात तीन युवकों से मारपीट की सूचना पर पीसीआर-24 की टीम मौके पर पहुंची थी. वहीं पहुंचकर पीसीआर की टीम ने उपद्रवियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने. इसी बीच मौका देख तीनों युवक जान बचाते हुए भाग निकले. पुलिस की टीम ने उपद्रवियों के कब्जे से बाइक मुक्त करानी चाही, लेकिन उपद्रवी पुलिस के सामने ही बाइक को घसीटते हुए थोड़ी दूर ले गये और आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस मामले में शाहिद कुरैशी, मो. कैफ, शाहबाज, सिंघाड़ा, अरबाज, शाहिद, छोटू, बबलू, बन्ना, तन्नू, कैफ के अलावे 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. मामले के लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला: दरअसल, रांची के कर्बला चौक पर शुक्रवार की देर रात भीड़ ने जमकर बवाल किया. इस दौरान धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन युवकों को जमकर पीटा गया, तीनों युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे तो भीड़ ने उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे की है, जहां एक स्कूटी और बाइक पर पांच युवक चर्च रोड से कर्बला चौक की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगा कर भीड़ ने पांचों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कूटी पर सवार दो युवक किसी तरह से भीड़ के चुंगल से भागने में कामयाब हो गए लेकिन तीन युवक वहीं फंस गए. तीनों को भीड़ ने जमकर पीटा. किसी तरह वो भी गली कूचों से होकर अपनी जान बचाकर वहां से दौड़ कर भागे, लेकिन उनकी बाइक वहीं छूट गई, जिसे उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.

रांची: राजधानी के कर्बला चौक पर बीते शुक्रवार को धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर कुछ युवकों के साथ मारपीट करने और बाइक जलाने की घटना हुई थी. मामले में लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई प्रथमिकी में 11 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

इसे भी पढ़ें: कर्बला चौक पर हुई घटना पर विधायक सीपी सिंह ने उठाया सवाल, झामुमो और कांग्रेस ने कहा- साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश


पुलिस के सामने बाइक को किया आग के हवाले: आगजनी और मारपीट मामले में एफआईआर पीसीआर 24 में तैनात एएसआई योगेश्वर उरांव की ओर से दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया है कि बीते आठ अप्रैल की रात तीन युवकों से मारपीट की सूचना पर पीसीआर-24 की टीम मौके पर पहुंची थी. वहीं पहुंचकर पीसीआर की टीम ने उपद्रवियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वे नहीं माने. इसी बीच मौका देख तीनों युवक जान बचाते हुए भाग निकले. पुलिस की टीम ने उपद्रवियों के कब्जे से बाइक मुक्त करानी चाही, लेकिन उपद्रवी पुलिस के सामने ही बाइक को घसीटते हुए थोड़ी दूर ले गये और आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की. इस मामले में शाहिद कुरैशी, मो. कैफ, शाहबाज, सिंघाड़ा, अरबाज, शाहिद, छोटू, बबलू, बन्ना, तन्नू, कैफ के अलावे 150 से 200 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. मामले के लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


क्या है पूरा मामला: दरअसल, रांची के कर्बला चौक पर शुक्रवार की देर रात भीड़ ने जमकर बवाल किया. इस दौरान धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगाकर तीन युवकों को जमकर पीटा गया, तीनों युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से भागे तो भीड़ ने उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया. घटना शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे की है, जहां एक स्कूटी और बाइक पर पांच युवक चर्च रोड से कर्बला चौक की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान धार्मिक नारेबाजी का आरोप लगा कर भीड़ ने पांचों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. स्कूटी पर सवार दो युवक किसी तरह से भीड़ के चुंगल से भागने में कामयाब हो गए लेकिन तीन युवक वहीं फंस गए. तीनों को भीड़ ने जमकर पीटा. किसी तरह वो भी गली कूचों से होकर अपनी जान बचाकर वहां से दौड़ कर भागे, लेकिन उनकी बाइक वहीं छूट गई, जिसे उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.