रांची: राजधानी के लोअर बाजार थाने में जमीन में पैसे इन्वेस्ट करवाकर डेढ़ गुना रकम लौटाने का सब्जबाग दिखाया गया. करोड़ों की ठगी करने की एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर शाइन सिटी प्रोजेक्ट इंफ्रा लिमिटेड के खिलाफ दर्ज कराई गई है.
एफआईआर में बताया गया है कि कंपनी ने लोगों से पैसे इन्वेस्ट करवा कर करोड़ों रुपये का चूना लगाया है. सैकड़ों लोगों को झांसे में लेकर ठगी की गई है. हालांकि लोअर बाजार थाने में 7 लोगों ने एफआईआर दर्ज कराई है. विकास दुबे इसके शिकायतकर्ता बने हैं, जिसमें बताया है कि कंपनी के मैनेजर बृजमोहन सिंह सहित अन्य ने मिलकर जमीन पर पैसे लगवा कर डेढ़ गुना से लेकर 2 गुना तक का सब्जबाग दिखाया.
ये भी पढ़ें-दुमका उपचुनावः सांसद निशिकांत दुबे ने की चुनावी सभा, कहा- सोरेन परिवार के 80 संपत्तियों की जांच CBI के पास
कार्यालय में लटका है ताला
कंपनी की ओर से बताया गया था कि कंपनी का प्रोजेक्ट ओरमांझी में चल रहा है, जहां पैसे इन्वेस्ट करने पर डेढ़ गुना तक का फायदा दिलाया जाएगा. इधर, पैसे न लौटाए जाने से लोगों ने ठगा महसूस किया. इसके बाद लोअर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई.
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एफआईआर दर्ज कराने वाले विकास दुबे के अनुसार, कंपनी बंद कर संचालक फरार हो गई है. रोस्पा टावर स्थित कार्यालय में ताला लटका है. कार्यालय के मैनेजर बृजमोहन सहित अन्य लोगों से संपर्क किए जाने पर मोबाइल बंद मिल रहा है. उनके अनुसार कई लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाया गया है.