रांचीः कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन ने झारखंड में हो रहे केस की फाइलिंग पर तत्काल रोग लगा दिया है. झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर झारखंड हाई कोर्ट प्रशासन ने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि अभी फिलहाल हाई कोर्ट में केस फाइलिंग पर रोक लगा दी जाए. प्रशासन और अधिवक्ताओं की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई तक हाई कोर्ट में नए केस की फाइलिंग नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, शहर दो जोन में विभाजित
राज्य में कोरोना का कहर
राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. इसी क्रम में हाईकोर्ट की एक महिला कर्मी का पति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अदालत में कई कार्यालय के कर्मचारियों के सैंपल को कोरोना वायरस जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई थी. इसके बाद गुरुवार को हाई कोर्ट प्रशासन ने झारखंड में हो रहे केस की फाइलिंग पर तत्काल रोग लगा दिया है.
राज्य में बुधवार को 136 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार हो चुकी है और 22 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 7,67,296 कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7,42,417 हो गई है. अब तक कोरोना वायरस के कारण 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.