रांची: जिले में खड़े ट्रक से कार के टकराने की घटना सामने आई है. बुंडू से नामकुम की तरफ जा रहे एक शिफ्ट डिजायर कार ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि कार चालक रेलवे में लोको पायलट पद पर कार्यरत है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गंभीर अवस्था में कार से निकालकर एंबुलेंस से रिम्स भेजा गया.
नामकुम रिंग रोड के समीप विनायका गोदाम के पास खड़े ट्रक में तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हटिया रेलवे में लोको पायलट पद पर कार्यरत जगजीवन सिंह के साथ यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः लालू की जमानत याचिका पर 9 अक्टूबर को होगी सुनवाई
नामकुम रिंग रोड के समीप विनायका गोदाम के पास खड़े एक ट्रक में स्विफ्ट डिजायर ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गंभीर अवस्था में निकालकर कर रिम्स भेजा गया. बताया जा रहा है कि कार चालक नामकुम की तरफ आ रहा था तेज गति होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई.