रांची: राजधानी में एक बार फिर एक चलती कार में आग लग गई. घटना रांची के सुजाता चौक के पास की है, जहां कार में अचानक आग लग गई. जिसकी वजह से सड़क पर थोड़ी देर के लिए भगदड़ मच गई. किसी तरह ड्राइवर ने कार से बाहर निकल अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ें: सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग, जलती कार का वीडियो बनाता रहा ड्राइवर
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह सुजाता चौक के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार को रोककर खुद उसमें से बाहर निकल गया. हालांकि आग तेजी के साथ कार में फैल गई. इस वजह से बाहरी लोगों को मौका नहीं मिला कि वह कार को बचा सके.
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को मामले की जानकारी दी. अग्निशमन विभाग मौके पर 10 मिनट के अंदर पहुंच गया. तब तक कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुकी थी. चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि कार बोकारो के फुसरो के रहने वाले उमेश पासवान की है. कार में आग लगने की वजह से थोड़ी देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ था लेकिन पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया. थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार के अनुसार इस संबंध में फिलहाल कार मालिक के द्वारा कोई भी लिखित शिकायत थाने को नहीं दी गई है.
लगातर हो रहे हादसे: दरअसल पूरा झारखंड भीषण गर्मी की चपेट में है. झारखंड के अलग-अलग शहरों से लगभग हर दिन वाहनों में आगलगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. दो दिन पूर्व ही रांची के चान्हो इलाके में भी एक कार में भीषण आग लग गई थी. कार में बच्चे भी सवार थे. सभी ने बड़ी मुश्किल से जलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई थी. जानकार बताते हैं कि कार में आग लगना एक हादसा है. जो कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है.
इस स्थिति से बचने के लिए आपको अपने कार में अग्निशमन यंत्र और एक हथौड़ा जरूर रखना चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि जब कार में आग लगती है तब कार के दरवाजे अपने आप बंद हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपकी कार में हथोड़ा रहेगा तो आप शीशा तोड़कर बाहर निकल कर अपनी जान बचा सकते हैं. वही कार के अंदर छोटा सा ही अग्निशमन यंत्र जरूर रखना चाहिए ताकि जैसे ही आग लगने सूचना मिले उसे अग्निशमन यंत्र के जरिए शुरुआत में ही काबू पाया जा सके. ऐसे में जरूरी है कि लोग तय मानकों के अनुसार ही अपने वाहन को गर्मी में चलाएं ताकि वह अगलगी जैसे हादसों से बच सके.