ETV Bharat / state

DSPMU के 18 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस सेलेक्शन, वीसी ने दी बधाई - रांची प्लेसमेंट सेल

रांची के प्लेसमेंट सेल की ओर से रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया. इसमें स्नातक(सभी विषयों) के फाइनल इयर के लगभग 400 विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान DSPMU के 18 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ.

campus placement of 18 students of dspmu in ranchi
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:52 PM IST

रांचीः डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के प्लेसमेंट सेल की ओर से रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया. जिसमें स्नातक(सभी विषयों) के फाइनल इयर के लगभग 400 विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान DSPMU के 18 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ.

इसे भी पढ़ें- DSPMU सीनेट सदस्य पद से हटाए गए सीपी सिंह ने फाड़ा नोटिफिकेशन, पक्ष-विपक्ष में सीपी पर तकरार

आश्रितों को मेडिकल अलाउंस का प्रावधान
सफल होने वाले छात्र को असिस्टेंट स्टोर मैंनेजर(ट्रेनी) के पद पर नियुक्ति पत्र ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा. इन्हें सालाना पैकेज के तौर पर 1 लाख 80 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही 50 लाख तक इंपलॉई के आश्रितों को मेडिकल अलाउंस का प्रावधान दिया गया है. चयन प्रक्रिया में पहला चरण ग्रुप डिस्कशन का था. जिसमें 40 छात्र सफल हुए. इसके बाद द्वितीय चरण साक्षत्कार का था. जिसमें 18 विद्यार्थियों को सफलता मिली. इनमें भारती बर्मन, निखिल कुमार, सत्यम, निधि कुमारी, अनुप्रिया, विनीत मिश्रा, सुधांशु राज, अमन कुमार लाल, रोहित वर्मा, देवानंद प्रसाद, विवेक कुमार, ओमप्रकाश कौशल, राहुल कुमार पाल, आयुष कुमार पाठक, शिवम उपाध्याय, भानु कुमार दुबे, राजू दुबे शामिल हैं.


कुलपति ने दी शुभकामनाएं
प्लेसमेंट सेल की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह और रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार चौधरी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी.
प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर डॉ विनय भरत और असिस्टेंट प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर डॉ आईएनसाहू ने अपनी टीम में शामिल, डॉ राहुल शाह, नम्रता झा, सौरभ मुखर्जी, कर्मा कुमार, रंजन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.

रांचीः डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के प्लेसमेंट सेल की ओर से रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया. जिसमें स्नातक(सभी विषयों) के फाइनल इयर के लगभग 400 विद्यार्थी शामिल हुए. इस दौरान DSPMU के 18 विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ.

इसे भी पढ़ें- DSPMU सीनेट सदस्य पद से हटाए गए सीपी सिंह ने फाड़ा नोटिफिकेशन, पक्ष-विपक्ष में सीपी पर तकरार

आश्रितों को मेडिकल अलाउंस का प्रावधान
सफल होने वाले छात्र को असिस्टेंट स्टोर मैंनेजर(ट्रेनी) के पद पर नियुक्ति पत्र ई-मेल के जरिए भेजा जाएगा. इन्हें सालाना पैकेज के तौर पर 1 लाख 80 हजार रुपये भुगतान किया जाएगा. इसके साथ ही 50 लाख तक इंपलॉई के आश्रितों को मेडिकल अलाउंस का प्रावधान दिया गया है. चयन प्रक्रिया में पहला चरण ग्रुप डिस्कशन का था. जिसमें 40 छात्र सफल हुए. इसके बाद द्वितीय चरण साक्षत्कार का था. जिसमें 18 विद्यार्थियों को सफलता मिली. इनमें भारती बर्मन, निखिल कुमार, सत्यम, निधि कुमारी, अनुप्रिया, विनीत मिश्रा, सुधांशु राज, अमन कुमार लाल, रोहित वर्मा, देवानंद प्रसाद, विवेक कुमार, ओमप्रकाश कौशल, राहुल कुमार पाल, आयुष कुमार पाठक, शिवम उपाध्याय, भानु कुमार दुबे, राजू दुबे शामिल हैं.


कुलपति ने दी शुभकामनाएं
प्लेसमेंट सेल की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह और रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार चौधरी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी.
प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर डॉ विनय भरत और असिस्टेंट प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर डॉ आईएनसाहू ने अपनी टीम में शामिल, डॉ राहुल शाह, नम्रता झा, सौरभ मुखर्जी, कर्मा कुमार, रंजन कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.