रांची/जमशेदपुरः अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए हर कोई अपना योगदान दे रहा है. बड़े-छोटे, अमीर-गरीब, आम और खास इस धार्मिक कार्य का हिस्सा बनना चाहता है. इसी के तहत निधि संग्रह अभियान चल रहा है. जिसमें लोग बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं.
भाजपा कांके मंडल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या नगरी में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह कैंप कांके चौक बजरंगबली मंदिर परिसर में अभियान के रूप में लगाया गया. भाजपा नेता हरिनाथ साहू ने बताया कि कांके क्षेत्र में निधि संग्रह का अभियान लगभग पिछले एक महीने से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की ओर से गांव-गांव घर-घर में चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया इंटरनेशनल डॉक्यूमेंटेशन सेंटर का उद्घाटन, विलुप्ति के कगार पर पहुंचीं भाषाओं पर होगा शोध
भाजपा रांची जिला ग्रामीण की ओर से पिछले 4 दिनों से प्रत्येक मंडलों में निधि संग्रह का अभियान का शुभारंभ और सहयोग के लिए कहा गया है. जिसके तहत कांके मंडल में इसकी शुरुआत की गई. कैंप में सैकड़ों राम भक्त अपनी स्वेच्छा से संपर्क कर 100, 1,000 और 2,100 रुपये की निधि अंशदान अपने नाम पर रसीद कटवा कर सहयोग कर रहे हैं. अभियान में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद और गोरक्षा झारखंड प्रांत के प्रमुख गिरजा शंकर पांडे जी, कांके विधानसभा के विधायक समरी लाल, कांके क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर, भाजपा रांची जिला ग्रामीण के मंत्री हरिनाथ साहू, भाजपा कांके मंडल के महामंत्री प्रभात भूषण, मंत्री वनिता मेहता, धर्म जागरण मंच और भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे.
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान में दिए योगदान
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने रविवार को श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान में योगदान दिया. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से 11 हजार रुपये का चेक जमशेदपुर की निधि संग्रह अभियान टोली को सौंपा. भाजपा की प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, बिष्टुपुर क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान प्रमुख शैलेश ठाकुर की मौजूदगी में चेक देकर अपना योगदान दिया.
![Construction of grand Ram temple in Ayodhya city](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10723653_363_10723653_1613958826477.png)
इसे भी पढे़ं: जमशेदपुर: होटल अल्कोर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 10 लोग घायल
वहीं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि इस तरह के धार्मिक अवसर हजारों साल में आते हैं, इसलिए वह राम मंदिर निर्माण के इस शास्वत मौके पर अपने परिवार की ओर से यह सहयोग राशि दान कर रहे हैं. साथ ही कहा कि भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए सभी बढ़ चढ़कर दान कर रहे हैं. इसके साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर के लोगों से बढ़ चढ़कर निधि समर्पण अभियान में यथा सामर्थ्य दान करने का आग्रह किया.
![Campaign of Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Fund Raising](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10723653_471_10723653_1613958845038.png)
जमशेदपुर में LKG के छात्र ने भी राम मंदिर निर्माण में दी सहयोग राशि
जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में रहने वाले LKG का छात्र ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण में अपना सहयोग दिया है. छात्र ऋषिकेश ने अपने गुल्लक में जमा 504 रुपये के सिक्के को श्रीराम मंदिर निधि संग्रह अभियान की टोली को सौंपा है. बता दें कि परसुडीह क्षेत्र के कीताडीह में रहने वाले ऋषिकेश शहीद किशन दुबे के भतीजे हैं.