रांचीः बुंडू अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से की गई 35 एकड़ अफीम की खेती को पुलिस ने अभियान चलाकर नष्ट कर दिया. टीम ने दशम फॉल थाना क्षेत्र, तमाड़ और बुंडू थाना क्षेत्रों के जंगलों और पहाड़ वाले इलाकों में कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की IED खाकी के लिए बनी चुनौती, कैसे निपटेगी पुलिस!
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि बुंडू अनुमण्डल के जिन दुर्गम इलाकों में अवैध रूप से अफीम की खेती की गई थी, उसे अभियान चलाकर नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष अफीम की खेती को नष्ट करने के बावजूद ग्रामीण अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सलाह दी कि ग्रामीण साग सब्जियों की खेती कर फायदा उठाएं.