रांची: ईडी के द्वारा झारखंड के कई अधिकारियों और कर्मियों को पूछताछ के लिए समन जारी करने के मामले को लेकर कैबिनेट सचिव वंदना दाडेल ने ईडी को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए कैबिनेट सचिव ने समन से संबंधित कई जानकारियां ईडी से मांगी है.
क्या है आधार बताए ईडी: गौरतलब है कि ईडी ने हाल के दिनों में डीसी साहिबगंज रामनिवास यादव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, उत्पाद विभाग के अधिकारी गजेंद्र सिंह, साहिबगंज के पूर्व एसपी व वर्तमान में डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम को समन किया था. इन अधिकारियों को समन के बाद अलग अलग विभागों ने ईडी को पत्र लिखकर इन अफसरों के खिलाफ दर्ज प्रिडिकेट आफेंस के किन मामलों में इन अधिकारियों से पूछताछ किया जाना है, इसकी जानकारी मांगी थी. लेकिन ईडी ने इन विभागों के पत्र का कोई जवाब नहीं दिया था.
अब कैबिनेट सचिव ने ईडी को पत्र लिखकर सरकारी पदाधिकारियों पर दर्ज प्रिडिकेट ऑफेंस, उनके खिलाफ किन मामलों में पूछताछ होनी है, संदिग्ध या गवाह के तौर पर उनसे पूछताछ होगी, इन पहलुओं पर जानकारी मांगते हुए पत्र लिखा है. आपको बता दे कि कैबिनेट ने राज्य के बाहर की एजेंसियों से समन या नोटिस से जुड़े मामलों में मंत्रिमंडल, सचिवालय-निगरानी विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है. नोडल एजेंसी के सचिव के तौर पर ही वंदना दादेल ने ईडी को पत्र भेजा है.
प्रीति कुमार से गुरुवार को होगी पूछताछ: वही बर्लिन जमीन मामले में झारखण्ड के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी शुक्रवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने समन भेजकर 12 जनवरी की सुबह 11 बजे तक उन्हें ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया है.
ये भी पढ़ें-
हेमंत सरकार ने निकाला ईडी का तोड़, अब बाहरी एजेंसी के बुलावे पर तुरंत हाजिर नहीं होंगे अधिकारी
बर्लिन जमीन मामला: गृह सचिव की पत्नी को ईडी ने भेजा दूसरा समन, 12 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
पूर्व विधायक पप्पू यादव से हुई पूछताछ, डीसी रामनिवास को बुधवार ईडी के समक्ष होना है उपस्थित