रांची: डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. डुमरी में पांच सितंबर को मतदान होगा. जबकि 8 सितंबर को मतगणनी की जाएगी. डुमरी विधानसभा सीट शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है. निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अधिसूचना में उपचुनाव के लिए पर्चा भरने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. जबकि नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 18 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी. वहीं, उम्मीदवार 21 अगस्त तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. 10 सितंबर तक उपचुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: डुमरी में बजने लगा चुनावी डंका! सीएम हेमंत हुए एक्टिवेट, नावाडीह से आगाज, बाबूलाल मरांडी की भी प्रतिष्ठा दांव पर
डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है. यही वजह है कि इस सीट के लिए झामुमो पूरे दमखम से लड़ना चाहती है. यह सीट झामुमो के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. हालांकि झारखंड बनने के बाद से ही इस सीट पर झामुमो का कब्जा रहा है. एकीकृत बिहार के दौर में साल 2000 में हुए चुनाव में जदयू की टिकट पर लालचंद महतो जीते थे. उस वक्त उनका सामना जगरनाथ महतो से ही हुआ था. लेकिन समता पार्टी की टिकट पर उतरे जगरनाथ महतो 6 हजार 725 वोट से हार गए थे. उसके बाद से यह सीट जगरनाथ महतो की ही रही है.
अब तक हुए चार विधानसभा चुनाव में यहां से लगातार जगरनाथ महतो जीतते आए थे. अब यहां पर झामुमो की तरफ से उनकी पत्नी बेबी देवी को उम्मीदवार बनाना तय माना जा रहा है. फिलहाल बेबी देवी सरकार में उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री हैं. बेबी देवी ऐसी दूसरी मंत्री हैं जिन्हें विधानसभा सदस्य होने से पहले मंत्री बनाया गया है. इससे हफीजुल हसन भी जीत से पहले ही मंत्री बनाए गए थे.