रांचीः जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में जगत बंधु टी इस्टेट के मालिक दिलीप घोष और कारोबारी अमित अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया. ईडी ने इन्हें कोलकाता से गिरफ्तार किया है. मामला बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा है.
ये भी पढ़ें: Land Scam Case: ईडी के सामने पेश हुए रांची के सब रजिस्टार वैभव मणि त्रिपाठी, जमीन का फर्जी पट्टा बनाने का है आरोप
बता दें कि रांची के सेना जमीन घोटाले मामले में जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक दिलीप घोष को फर्जी कागजात के जरिए 4.55 एकड़ जमीन लेने के मामले में ईडी ने बुधवार को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर ईडी ने दिलीप घोष को ईडी की कोर्ट में पेश किया है. आपको बता दें कि ईडी की सामान्य जांच में यह पाया गया है कि 20 करोड़ के सरकारी मूल्य की जमीन को महज 7 करोड़ में खरीदा गया और इसकी रजिस्ट्री में जिक्र किया गया है.
वहीं, इस जमीन के बदले फर्जी मालिक प्रदीप बागची को 25 लाख रुपए दिए गए. रजिस्ट्री में अलग-अलग बैंक खातों से बाकी 6.75 करोड़ के लेनदेन का दावा भी ईडी ने किया है. जिसकी निकासी गलत तरीके से हुई है. इस मामले की जांच चल रही है और इसी मामले को लेकर के ईडी ने दिलीप घोष को गिरफ्तार किया था दिलीप घोष को ईडी कोर्ट में पेश किया गया है. ई़डी ने कोर्ट से पांच दिन के रिमांड की मांग की लेकिन फिलहाल कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. बता दें कि कारोबारी अमित अग्रवाल अधिवक्ता राजीव कुमार गिरफ्तारी से जुड़ी एक केस में जमानत पर चल रहे थे. बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट से उन्हें गिरफ्तार किया गया. उनके साथ ही दिलीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया.
दरअसल फर्जी जमीन मालिक बनकर प्रदीप बागची ने जिस कंपनी के मालिक दिलीप घोष को जमीन बेची थी. उस कंपनी के अघोषित और अप्रत्यक्ष रूप से अमित अग्रवाल का गहरा संबंध है. बता दें कि प्रदीप बागची ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सेना की जमीन का फर्जी कागजात बनाया था और उस जमीन का खुद को रैयती बताकर दिलीप घोष और अमित अग्रवाल को बेच दिया था. अमित अग्रवाल और दिलीप घोष ने भी महंगी जमीन को कम कीमत में मिलते देखें गलत तरीके से खरीदने का काम किया.
सेना की जमीन अवैध तरीके से खरीद बिक्री करने के मामले में रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन, बरगायी अंचल के सीआई, प्रदीप बागची,अफसर अली, इम्तियाज खान, ताल्हा खान, मोहम्मद सद्दाम गोपी की टीम ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन सभी आरोपियों से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर ईडी ने बुधवार को अन्य दो आरोपी दिलीप और अमित अग्रवाल को भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.