रांची: लैंड स्कैम मामले के आरोपी और रांची के व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पांच दिनों की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद ईडी ने विष्णु अग्रवाल को सोमवार को कोर्ट में पेश किया और सात दिनों की रिमांड मांगी, लेकिन ईडी कोर्ट ने सात दिनों की जगह अगले चार दिनों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. अब ईडी रांची में लैंड स्कैम मामले में कारोबारी विष्णु अग्रवाल से अगले चार दिनों तक पूछताछ करेगी.
ईडी ने मांगी थी सात दिनों की रिमांडः हालांकि ईडी कोर्ट में पेश करने के बाद विष्णु अग्रवाल के वकील ने ईडी की विशेष अदालत के न्यायाधीश से आग्रह किया कि उनके क्लाइंट विष्णु अग्रवाल से जो पूछताछ होनी थी, वह पूरी चुकी है. इसलिए उनकी रिमांड अवधि को अब नहीं बढ़ाई जाए और उनसे पूछताछ नहीं की जाए. विष्णु अग्रवाल के वकील ने अपने दलील में यह कहा कि ईडी ज्यादा दिनों तक रिमांड पर नहीं रख सकती है. वहीं ईडी के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि पांच दिनों की पूछताछ के दौरान कई फर्जी कागजात पाए गए हैं. जिसको देखने के बाद यह अनुमान है कि यदि पूछताछ की अवधि बढ़ाई जाती है तो आने वाले समय में कई तरह के तथ्य सामने आएंगे. इसलिए सात दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाई जाए, ताकि ईडी की टीम कारोबारी विष्णु अग्रवाल से पूछताछ कर सके.
कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड अवधि बढ़ाईः इधर, ईडी कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता के आग्रह को सुनते हुए सात दिन की जगह चार दिन अतिरिक्त रिमांड की अवधि बढ़ाई है. वहीं सुनवाई के दौरान कारोबारी विष्णु अग्रवाल के वकील ने उनकी बीमारी का हवाला भी दिया था. विष्णु अग्रवाल के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनके क्लाइंट को शुगर और ब्लड प्रेशर की बीमारी है. इसलिए उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर रियायत दी जाए. ईडी कोर्ट की तरफ से रिमांड अवधि बढ़ाने के आदेश के बाद मंगलवार से रिमांड अवधि शुरू होगी. अब देखने वाली बात होगी कि चार दिनों की अतिरिक्त रिमांड में होने वाली पूछताछ के बाद शहर और राज्य के बड़े कारोबारी में शुमार विष्णु अग्रवाल से पूछताछ में क्या कुछ नया निकल कर सामने आता है.