रांची: राजधानी सहित पूरे राज्य से दूसरे राज्यों के लिए गाड़ियों का परिचालन रविवार से शुरू हो गया है. इसको लेकर राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि छठ और दीपावली में यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से बस संचालकों के लिए कई शर्तों का पालन करना भी अनिवार्य रखा गया है.
बस सुविधा शुरू
रांची के खादगाढ़ा बस स्टैंड पर कार्यरत बस संचालक इम्तियाज अली बताते हैं कि बसों के संचालन से अब यात्रियों को स्टैंड से वापस नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि राज्य सरकार के आदेश को देखते हुए बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में जाने वाले यात्रियों को बस सुविधा नहीं मिल पा रही थी. स्टैंड किरानी राज आर्यन बताते हैं कि यात्रियों के सफर को लेकर सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं, लेकिन आदेश में जो भी शर्तें रखा गईं हैं, उसे भी बस संचालक और बस में काम करने वाले कर्मचारियों की ओर से ध्यान रखकर पूरा किया जा रहा है.
यात्रियों के चेहरे पर खुशी
खादगाढ़ा बस स्टैंड के टीओपी प्रभारी भीम सिंह बताते हैं कि छठ और दीपावली के दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी. इसको देखते हुए पुलिस की ओर से कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन कराने के लिए विशेष ध्यान रखी जा रही है. रविवार यानी आज से झारखंड में बसों का परिचालन शुरू हो गया, जिससे यात्रियों को छठ और दीपावली जैसे महापर्व में अपने घर जाने में आसानी होगी. कोरोना को देखते हुए पिछले 7 महीने से बाहर जाने वाली बसों पर रोक थी, लेकिन परिवहन विभाग के इस आदेश से यात्रियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.